Hemant Yadav   (हेमन्त यादव)
697 Followers · 1.1k Following

read more
Joined 21 July 2017


read more
Joined 21 July 2017
15 AUG 2021 AT 9:35

जो अपनी जान खोते है हमारी जान की खातिर
जो खुद को झोंक देते है वतन की आन की खातिर
है उनको शत नमन हर दम खड़े रहते है सीमा पर
लगा कर जान की बाजी जो हिंदुस्तान की खातिर

-


14 AUG 2021 AT 13:06

नज़र भर देखे लेते तुम तो कुछ अहसान हो जाता
मेरा दिल यूं तुम्हारे दिल का इक दरबान हो जाता
सफ़र तो कट ही जायेगा अकेले भी मगर सच है
तुम्हारा साथ मिलता तो सफर आसान हो जाता

-


14 MAR 2021 AT 12:47

राह में लाख उपवन मिले है हमे
पुष्प कोई मगर था खिला ही नही
लोग राहों में हमको बहुत मिल गये
कोई अपना सा हमको मिला ही नही
हर कदम मन भंवर में उलझता रहा
साहिलों का हमे कुछ पता ही नही
राह पर हम अकेले चले जा रहे
मंजिलों का हमे कुछ पता ही नही

-


3 MAR 2021 AT 20:01

"तुम्हे पाने की चाहत में सुकूँ ही खो दिया मैंने
तुम्हे पाकर लगा फिर यूं तुम्हे भी खो दिया मैंने"

-


26 FEB 2021 AT 10:30

तुम्हारी आंख के बहते से पानी को छुपा लेना
तुम्हारे मन के अंदर की रवानी को छुपा लेना
जमाना जब भी पूछेगा उदासी का सबब तुमसे
तुम्हारी और मेरी इस कहानी को छुपा लेना

-


24 FEB 2021 AT 18:19

अपनी ही परछाई को देख रहा हूँ ।
या यूं कहूँ तन्हाई को देख रहा हूँ ।।

तुम्हारी सारी बातों पर मौन रहकर ।
मैं दिल की गहराई को देख रहा हूँ ।।

-


9 JAN 2021 AT 18:14

स्वप्न जीत का यूं मेरी आँखों से ओझल ना होता
तुम दुश्मन दल में ना होते तो मैं घायल ना होता

पूछ रहे हो तुम अब मुझसे वजह मेरे पागलपन की
तुम मुझको पागल कह देते तो मैं पागल ना होता

-


7 JAN 2021 AT 10:04

पुष्प सभी जो मुरझाये है खिल जाते तो अच्छा होता
घाव लगे है दिल पर वो सिल जाते तो अच्छा होता
वैसे तो मैं नही चाहता सच की गहराई में जाना
पर कुछ प्रश्नों के उत्तर मिल जाते तो अच्छा होता

-


2 JAN 2021 AT 21:49

राजा महाराजा हो चाहे हो दीन हीन सन्यासी योगी
जो रण में संघर्ष करेगा अंतिम विजय उसी की होगी

-


24 DEC 2020 AT 17:40

घर से बाहर निकलने पर पाबंदी बढ़ गई है
मेरे शहर में आजकल सर्दी बढ़ गई है

कौन अच्छा कौन बुरा पहचान लेते है
यूं ही नही बालों की सफेदी बढ़ गई है

-


Fetching Hemant Yadav Quotes