Hemant suryawanshi   (- hr.$ury@w@nsh!_J@@ni)
851 Followers · 12 Following

read more
Joined 20 May 2017


read more
Joined 20 May 2017
22 MAY 2022 AT 8:13

उसका साथ होने से लेकर न होने तक का सफर तय किया है हमने, हमसे ये मत पूछो के मोहब्बत के बारे में क्या खयाल है तुम्हारा।।।

-


19 MAY 2022 AT 20:51

कुछ खयाल बन कर आये, कुछ हकीकत बनकर आये, हम तो वही रहे गए, जहाँ सब जरूरत बन कर आये ।।।

-


4 MAY 2022 AT 23:41

दूरियों से नजदीकियां बढ़ने लगी है अब, दूरियों से नजदीकियां बढ़ने लगी है अब, खुद को आईने में तलाश ता हूं तो परछाई नजर आती है।

-


27 APR 2022 AT 20:43

आशिकी के चक्कर में हम वहीं के वहीं रह गए। नया घर पुराना हो गया फिर भी हम वहीं के वहीं रह गए। बदली तो बस हमारी सूरत और कुछ नहीं और न जाने उन्होंने कितने घर बदल लिए ।

-


27 APR 2022 AT 20:39

अब किस को गले लगा कर रोऊँ मैं, उसने आंखें ही छीन ली मेरी।

-


17 APR 2022 AT 0:12

हमें रास्तों का शौक नहीं। हम तो बस नजारों के शौकीन है।

-


2 MAR 2022 AT 0:44

Shadow isn't dark when you are bright.

-


25 FEB 2022 AT 21:03

नादान है मेरी पंक्तियां खुद को समझती नहीं, नादान है मेरी पंक्तियां खुद को समझती नहीं, हर वक़्त करती है मोहब्बत-मोहब्बत मगर हकीकत को जानती नहीं, नादान है मेरी पंक्तियां खुद को समझती नहीं।

-


25 FEB 2022 AT 0:05

आपको पाना मेरी मोहब्बत का पहला मकसद था।
आप मुझे चाहो ये मेरी मोहब्बत का दूसरा मकसद था।

आपकी आँखों में मेरेलिये वही मोहब्बत हो जो मेरी है वो चाहना मेरी मोहम्मद का तीसरा मकसद था।

आपको करीब लाना मोहब्बत के मेरी ये मेरा चौथा मकसद था।
आप उतनाही चाहो मुझे जितनी जरूरत हे मोहब्बत को मेरी, उस चाहत को पाना मेरे मोहब्बत का पाचवा मकसद था।

ओर हाँ, ओर हाँ ये मकसद- मकसद के चलते मेरी मोहब्बत ये भूल गई के आपको पूरी तरहसे अपना बनाना ये भी मरी मोहब्बत का आखरी मकसद था।

-


23 FEB 2022 AT 19:13

हमने सब कुछ छोड़ छाड़ के उन्हें अपना घर माना और न जाने उन्होंने कितने किराएदार रख दिए.....

-


Fetching Hemant suryawanshi Quotes