सुंदर और सुशील से आगे शक्ति भी नव परिचय हो,
घर सम्हालने वाले कर में अस्त्रों का भी संचय हो,
शक्ति रूप का जागृत दर्शन झलक उठे श्रिंगारों में,
स्वर में हो मिश्री भले घुले, हो शंखनाद हुंकारों में,
आॅखें जिनमें हवस भरा हो, उनका फूटना निश्चित हो,
जो बाज़ू मर्यादा लांघ दे उनका टूटना लक्षित हो,
स्त्रीत्व ना बन पाये विशेषण कमज़ोरी का, लाचारी का,
पिड़िता खुद ही काट गिरा दे, मस्तक अत्याचारी का,
और पिता की छाती फूले बेटी धन को पाते ही,
झुक जाएं सारी वहशी आॅखें उसके नज़र उठाते ही,
स्त्री, केवल रक्षित ना होकर औरों को रक्षक जैसे हो,
मेरे विचार से, आज अभी से कन्या पूजन ऐसे हो।
ः- हेमन्त सिंह-
मैं शबनम से भी लिख लेता हूं जी अंगार की बातें,
... read more
आतिशज़द हो जायें खुशियां, जैसे टूटे पलछिन के बाद,
जाने क्यों तेरा ही तसव्वुर होता है, बुरे दिन के बाद।😔-
Destined to reach somewhere,
Some are for just to enjoy the journey-
वाहवाही से नहीं होती परख किसी नज़्म की,
लोग जो मशहूर है लाज़िम नहीं अच्छे हीं हों,
इल्म के तालिब हो तो, आलिम से कुछ दूरी रखो,
आजकल के रहनुमा लाज़िम नहीं अच्छे हीं हों,
खुद को तारीखी बता कर, मत बघारो शेखियां,
सब सफे तारीख के लाज़िम नहीं अच्छे हीं हों,
बात सच्ची हो तो बोले, लाख कड़वी ही सही,
झूठ के मीठे हरुफ लाज़िम नहीं अच्छे हीं हों,
जिनको लिखकर मानते हो खुद को तुम शायर ओ सिंह!
सारे ही अशआर वो लाज़िम नहीं अच्छे हीं हों।-
Don't waste time defining it,
Don't mere write the ballads of praise
They just flow with and let it take over,
It is to complete us, not just to amaze,-
गुजारी शब कई हैं रतजगों में पर नहीं होता सवेरा है
मेरी जाने वफ़ा तू नूर बन आजा की इंतज़ार तेरा है-
Takneeki har baat ho karte, par baat karne ki takneek nahi,
Ak baat bolu kya? Bura na manana, aadmi tum theek nahi,😋-