Sometimes it is good to get lost
You may not not find the shortest path to your destination
But atleast you discover your own path and a million other possibilities.-
An engineer in love.
Meet me at fb.com/hemant.s1ngh
Follow on Ins... read more
कर बयां हक़ीक़त रात से, ये ढल जाएगी
सुबह फिर नया मुखौटा लगा के ज़िन्दगी जीनी है।
-
तन्हाई के इस आलम में, एक तेरा ख़याल ही अच्छा है
तू होकर नहीं है? या नहीं होकर भी तू है?
दिल को बहलाने के लिए, ये सवाल ही अच्छा है।।-
पतझड़ के इन उड़ते पत्तों में
एक महक तेरी आज भी है
हँसती खिलखिलाती वो तेरी हँसी
मेरे कानों में आज भी है
बरसती है अम्बर से तू ही
बारिश बन मुझसे लिपटने को
मुझमें बसी तू मेरी साँस सी है।-
Tujh se chupkar, tere bare me
Kitne fasane likhe aur Mita diye
Kitni baar socha ki Izhar Karu
Sunayu teri tareef me likhi ghazal
Jo kabhi anjane me chal diye qadam
Teri aur, agle hi pal unhe thaam Liya
Tujh se chupkar, tere bare me
Kitne fasane likhe aur Mita diye.
-
आँचल में समेटे ख़ुशियाँ है
साथ ग़म का भी सलामत है
ऐ ज़िन्दगी, तू कितनी खूबसूरत है।-
है शराब मैखाने में तमाम
पर तेरी आँखों का नशा कुछ और ही है
हैं फूलों से गुलशन मेरा कारवां
पर तेरे बदन की महक कुछ और ही है
बिता लूँ सदियाँ मैं तेरे बिना, शायद
पर तेरे रुख्सार पे मुस्कान की चमक
कुछ और ही है, कुछ और ही है।
-
वो तपती दोपहर में शाम के जैसा है
वो मदहोश करने वाले जाम के जैसा है
उसके बारे में लिखूँ तो क्या लिखूँ
वो मुझसे जुड़ा मेरे नाम के जैसा है।-