आज पेहला कदम पूरा हुआ,
हमारी राह के कुल कदम हैं बारा।
अविरत आगे बढ़ते रहेंगे,
उत्साह से पूरे करेंगे, बाकी कदम ग्यारा।— % &-
आज शान से फेहराया गया हूं,
कल रख दिया जाऊंगा किसी अंधेरे कोने मे,
अगली बार निकाला जाऊंगा,
अगस्त की पन्द्रा तारीख को, फिर से दोबारा।
अगर हर देशवासी, पूरे साल न चुके,
मेरे प्रति अपना छोटासा दायित्व निभाने में,
तो कभी कोई शत्रु मुझे पे आँख
उठाकर देखेने की हिम्मत, न कर पाएं दोबारा।— % &-
देश के लिए ज्यादा बड़ा कुछ कर न सकुं,
तो कोई बात नही।
बस, देश का एक अच्छा नागरिक बना रहूं,
ये भी छोटी बात नहीं।
|| गणतंत्र दिन की शुभकामनाएं ||-
People are so busy
pretending to be seriously busy.
People pretend because being seriously busy is not easy.-
तेरी पतंग की ऊंची उड़ान देखकर,
कई लोग, उसे काटने की कोशिश करेंगे।
ये कमजोर लोग हैं, इनकी फ़िक्र तू न कर,
काटनेवाले खुद कट के जमीं पर आ जाएंगे।-
हमेशा डोर को तान के
रखने से बात नहीं बनती,
पतंग को ऊंचा उड़ाने के लिए,
कभी देनी पड़ती है ढील।
अगर किसी समस्या का,
कोई हल न मिल रहा हो,
तो बेहतर है के उसे फिलहाल
छोड़ दें and Just chill
|| Happy Makar Sankrant ||-
I was thinking about you.
Just felt like talking to you.
So I am writing this for you.
"Good morning.........."
"I am fine, how about you?"-
दोस्तों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, जान-पेहचान
के सभी पर, इत्र छिड़कते जाएं।
ताकि आपसे जो भी मिलने आए,
वो साथ अपने, खुशबू लेकर आए।-
तकलीफ इस बात की नही के मेरा मेहबूब मुझे सताता है, तड़पाता है।
तकलीफ ये है, के मुझे तड़पाने के लिए
वो खुदको भी तो तड़पाता है।-
A large object or a special relation, be it,
When it's too close, what you see is partiality.
From a distance, you get to see full view of it,
Distance gives you a complete clarity.-