Hemant kumar   (Ankahe alfaj...)
93 Followers · 70 Following

Love to write when goes in deep thought.
Joined 26 June 2019


Love to write when goes in deep thought.
Joined 26 June 2019
23 MAR AT 8:52

दीदार-ए-यार मेरे हर मर्ज की दवा है,
रूह मुस्कुरा जाती है उसके गले लग कर !!

-


25 NOV 2024 AT 8:39

अगर लिखना चाहूँ *इश्क* को,
तुझको मैं *शराब* लिख दूँ !
उड़ेल के तुझकों *मय* के प्यालों में,
खाली में सारे *जाम* कर दूँ!!

-


7 AUG 2024 AT 17:18

"मेरे हसीन ख्वाबों की प्यारी सी शहजादी हो तुम,
मैं कतरा-कतरा जी लेता हूं तुम्हें अपनी नींद के आगोश में!!"

-


7 MAY 2024 AT 22:09

तेरी इन आंखों के दरमियां डूब जाऊ, जो तू कहें,
तेरी जुल्फों की छांव तले तुझे निहारू, जो तू कहें !
भुला के सारे गिले-शिकवे आ तुझे गले लगा लू मैं,
मैं तेरे सुर्ख लबों की हसीं बन जाऊ, जो तू कहें !!

-


1 APR 2024 AT 0:16

नुक्श निकालते है लोग कुछ इस कदर हम में,
की जैसे उन्हें खुदा चाहिए था और हम इंसान निकले!!

-


20 MAR 2024 AT 7:41

"बन्द बोतलों में जो ढूंढने निकले हो सुकून तुम,
महज कोरा भ्रम निकलेगा चंद लम्हों के बाद !!"

-


29 OCT 2023 AT 2:01

हार चुका सब कुछ खुद को पाने की जद्दोहद में,
मैं काबिल ना बन सका खुद की नजरों में कभी!!

-


28 SEP 2023 AT 14:43

देर सवेर ही सही, हकीकत से रूबरू होना भी लाजमी है आदिल,
यहां ख्वाबों की दुनिया को कोई अपनी हकीकत मान बैठता है!!

-


15 APR 2023 AT 22:19

उन कजरारे नैनों की कशिश थी, या उनके इश्क की सादगी,
हुजूर से जब भी निगाहे चार होती थी,सांसे हमारी थम जाती थी !

-


14 APR 2023 AT 12:01

कि…. यूं ना तड़पा, आ के मुझे गले लगा ले!
कहीं जां न चली जाए, एक तेरे दीदार की तलब में!!

-


Fetching Hemant kumar Quotes