इंतजार करने का किया ही फायदा ,,
ना आप समझ रहे हो हमें ना ही हमारे इजहार को।।
लगता है सब कुछ देख कर भी अनदेखा कर देते हो ,,
ना ही insta पर स्वीकार करते हो ना ही watsap रिप्लाए।।
किया ही देखूं ना ही आप देख कर मुस्कराते हो ,,
ना ही कभी आगे होकर बात करते हो ,,
मेरे लिए तो आप हमेशा खास रहोगे चाहे बात करो या ना ,,
पर कभी तो समझो इस दिल इजहार ,,
आपको नहीं पसंद तो ना ही सही कुछ बोल कर ही कह दो।।
हट जाऊंगा पीछे पर कुछ तो बोलो कब तक ,,
देखना इंतजार करना गीत सुनाना करता रहूंगा ।।
इस एक तरफा मोहब्बत की क्या कहानी इतनी ही ,,
की बस ताकता रहूं आपको दूर से बस ।।
कभी तो कुछ बोलो समझा ही दो पर बोलो ??
आंखों से आंखों की बातें समझ कर मन के राज है खोलो ,,
-
सुनो ना ,,
कभी तो अपनी फोटो भी लगा लो ,,
हम dp देख कर ही खुश हो लेंगे।।
सुनो ना ,,
काश आप गलती से ही मैसेज भेज दो ,,
हम कुछ पूरी रात मुस्करा लेंगे। काश।
-
इंतजार रहता है तुम्हारा कभी सब्र से तो कभी बेसब्री से ,,
मगर तुम अपनी झलक दिखाओ तो सही।।
आज तो यू लगा खुद ही देख आऊ चांद को जमी पर ,,
आपको कहा पता है इंतजार क्या होता ,,
आपने शायद कभी किया नहीं हमारा।।
पता नहीं आप कब हमसे बात करोगे कब मैसेज करोगे ,,
हम तो सदा इंतजार में रहते हैं कुछ पल ही सही आप दिख जाओ
बिना कारण आज भी आपको देखने आ गए ,,
बिना मौसम बरसात की तरह क्या करे अच्छे लगते हो कैसे कहे।
काश कल आप भी मुझसे बिना वजह हाल पूछ लो ,,
काश आप हमसे बिना कारण मिलने आ जाओ फोन लगा लो।।
काश काश ।।
कुछ तो ऐसे कहो कि हमें भी लगे आप जानते सब हो,
पर अनजान बनते हो काश आप भी औरों की तरह हमें
कुछ काम बता दो ,
ताकि हमें चांद को निहारने का मौका मिले।।
M'em कुछ तो ऐसा कहो जो लगे कुछ खास हो ,,
यू ही कब तक आपको जाते आते ओर दूर से देखते रहे।।
-
सुनो ना ,,
आप वो शख्स हो जो मुझे पल भर में खुश ,,
तो पल भर उदास करते हो।।
सुनो ना ,,
यह रिश्ता भी बेनाम सा लगता है,,
ना हासिल ना जुदा ना खोया ना मिला,,
फिर भी करीब सा लगता है।।
सुनो ना ,,
इश्क तो नहीं ,,
पर इश्क सा लगता है।।
सुनो ना ,,
जरूरी तो नहीं पर
जरूरत सा लगता हैं ।।
सुनो ना ,,
आप दिखो तो सब कुछ अच्छा है ,,
मगर ना दिखो तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता।।
सुनो ना ,,
इंतजार रोज करूंगा पर इजहार नहीं ,,
लिखूंगा हर शायरी आपके लिए ,,
पर आपका नाम नहीं लूंगा।।
सुनो ना ,,
कैसी आदत लग गई है ,,
आपको निहारने की ,,
दिख जाओ पूरा दिन निहारना चाहूं ,,
ना दिखो तो दिल नहीं भरता।।
सुनो ना ,,
काश आप ही समझ जाओ ,,
कुछ कह दो या यूं ही हाल पूछ लो ,,
सुनो ना ,,
एक बार फिर से सुनो.......।।
-
यू तो पल पल तरसे एक पल के लिए ,,
मगर आज पूरा दिन गुजरा उनकी सुन्दर झलक लिए।।
उनको हंसता देख दिन गुजर गया ,,
उनसे सवेरे संग बात क्या हुई मेरा तो दिन सवर गया।।
ईश्वर कहूं या खुदा या अल्लाह मेरे लिए तो सब एक है ,,
मेरी बस एक कामना पूर्ण कर दो मेरी आँखें उन्हें दे दो ,,
उन्हें भी तो पता लगे सुकून क्या होता है ।।
पर पता हैं मुझे ये जो पल उन्हें ताकने के एक दो दिन के है ,,
फिर वहीं उन्हें खिड़की से जाते आते देखने को ही मिलेगा बस।।
हे माता रानी इस नवरात्रि कुछ तो ऐसा कर दो ,,
उन संग प्यार ना सही वाट्सअप संग दोस्ती गहरी हो जाए।।
इंतजार रहेगा कुछ दिन भले देखने को मिले पूरा दिन वो ,,
ओर आज जैसी उनकी मुस्कुराहट दिखाते रहना।।
क्या कहूं आपको ईश्वर उनकी हर एक बात निराली है ,,
खुले बाल खूबसूरत मुस्कराहट उनकी आँखें सब कुछ ।।
-
कुछ तो हो संकेत जो मुझे भी कुछ कह जाए ,,
वरना मेरी बेचैन आंखों ,,
का इंतजार तुम्हें देखे बिना जाता नहीं।।
हवा भी छेड़ती है तुम्हारे ,,
आने की आहट पर ना देखने पर,,
तुम्हे कैसे कहे तुम्हारी यादें से दूर होना आता नहीं।।
हर दिन प्रार्थना कर आने पर भी तुम्हारी,,
कभी झलक भी नसीब नहीं होती है,,
तुम्हे कैसे कहे तुम्हे देखे बिना दिल को सुकून आता नहीं।।
-
Madam आप दिखो तो मन अच्छा हैं ,,
आप बात करो इंतजार सच्चा है ,,
कभी आप देख कर मुस्कुराओ तो ,,
दिल का हाल किसे कहे कैसे कहे ,,
हा एक तरफा है मगर सच्चा है।।
आप खुले बालों में गुलाब की तरह ,,
चमकदार लगती हैं चाहे कोई भी,,
रंग के कपड़ो में आओ मुझे तो ,,
हर रंग के गुलाब का बगीचा लगती हो।।
यू दूर एक नजर से आज भी देखा है ,,
आपको इधर से उधर जाते हुए ,,
किसी से बात करते हुए ,,
देख कर मुस्कराहट ला देती हो ,,
आप कभी तो समझो हमारी ,,
एक तरफा कहानी को ,,
कभी तो हाल पूछो हमारे इतनी ,,
शायरी लिखने का ख्याल तो पूछो ,,
कभी आओ ठहरो हमारे करीब ,,
रास्ते में मिलो तो बैठो चलो कुछ साथ ,,
पता है नहीं हो सकता है मुकम्मल साथ हमारा ,,
कभी तो कर लो पल दो पल की बात ,,
Instgram snapchat तो रोज चलाते हो ,,
मगर हमारे पेज को ही बस इग्नोर करती हो।।
माना हम आप जितने अमीर तो नहीं ना ही सुन्दर हैं ,,
पर ख्याल आपका पूरा रखते हैं आपकी हर बीमारी में,
ईश्वर से प्रार्थना आपके लिए करते हैं ,,
की ईश्वर आपको स्वस्थ रखे खुश रखे ।।
-
आपका यू अचानक रास्ते में दिख जाना सकून लगता है ,,
पर आपका पूछने पर ना कहना कितना बुरा लगता है ,,
आपको ये कैसे कहूं ।।
कितने दिन से इंतजार करने पर अवसर आता है ,,
दूर दराज से एक नजर से रोज आपका रास्ते पर इंतजार करते हैं ,,
आपको ये कैसे कहूं ।।
जैसे जैसे सोचता हूं इस जगह से निकल जाऊ मंजिल की राह में,,
ओर जाते जाते आपके साथ कुछ हसीन पल बीता यादों में साथ ,,
पर आपको ये कैसे कहूं ।।
कहने को बहुत से लोग है रोज मिलते हैं दिखते हैं ,,
पर जो आपको देख कर लगता हैं वैसा किसी को देख कर नहीं ,,
आपको ये कैसे कहूं ।।
आपके संग एक छोटी सी फोन कॉल पर हुए बात भी सुकून लगती
बिना कारण यू ही आपको झूठे कारण बता कर फोन लगाता हूं
आपको ये कैसे कहूं ।।
आज आखिरी दफा क्या प्रयास भी बिना बिना मुलाकात के निकल गया ,,
आपका ना कहना हमें आखिरी बार दुख दे गया।।
-
काश! वो आए ??
काश! उसका भी कभी खुद से मैसेज आए ?
किसी बहाने से ही सही हाल पूछ कट जाए ।।
काश! किसी काम को लेकर वो मेरे पास आए ?
अपनी झलक दिखाकर मुझे सुकून दे जाए ।।
काश! में जिस तरह गेट पर इंतजार करता हूं ?
आप भी नीम के पेड़ के नीचे कुछ पल आकर रुक जाए।।
काश! वो भी मेरे कमरे के बाहर घूमने आए ?
अपने लिए ना सही मुझे दो पल की खुशी दे जाए ।।
काश! कुछ घड़ी उनसे बिना काम से ही मुलाकात हो जाए ?
तीन दिन से उनका चेहरा नहीं देखा बादलों में छुपे से
परे हट प्रेम की धूप दे जाए। काश! वो आ जाए।।
-
पता नहीं क्यों कैसी विपदा है अवकाश भी,,
पहले अवकाश अच्छा लगता था मगर,,
अब अवकाश के दिन भी उनका,,
इंतजार करना कुछ ज्यादा बुरा लगता हैं।।
हा पता है कि वो नहीं आयेंगे अवकाश है,,
मगर दिन भर उनकी एक झलक नजर आने की,,
प्रार्थना करना कुछ ज्यादा अच्छा लगता हैं।।
काश कल भी एक झलक ही सही पर आ जाए,,
तुम्हें कैसे कहे मन करता है तुम्हे अपनी आँखें दे कर देख लूं ,,
तुम्हे एहसास हो कि तुम्हे देखने भर भी ओर तुम्हारा ना,,
दिखने पर क्या हाल होता है इंतजार में हमारा ,,
वैसे ये ख्याल कुछ ज्यादा सच्चा लगता हैं।।
तुम्हे कैसे कहे हर सवेरा आता है तुम्हारी तस्वीर लेकर,,
तो हर ढलती शाम जाती हैं तुम्हारी यादें देकर,,
मुझे तो इंतजार है उस सवेरा का जो तुम्हे भी साथ लाए ,,
अवकाश वाले दिन आओ ओर मुझसे हाल पूछो,,
खैर ये तो ख्याल है पर कितना प्यारा लगता हैं।।
और सुनो बिना कहे भी तुम्हे,,
तुम्हे सब कुछ कहने का दिल करता है,,
तुम पास तो आते नहीं हो मगर ,,
दूर एक नजर से जी भर देखना कुछ ज्यादा
ही अच्छा ओर अच्छा लगता हैं।।।
-