Hemanjali Narayan   (Hemanjali Narayan)
985 Followers · 217 Following

थोड़ा है,थोड़े की ज़रूरत है.
Joined 27 October 2019


थोड़ा है,थोड़े की ज़रूरत है.
Joined 27 October 2019
5 HOURS AGO

की तलाश करो
और जब यह मिल जाए तो
समझ लो कि तुमने
इस क्षणिक जीवन का
परम सुख पा लिया.

-


6 HOURS AGO

ज़िंदगी को कौन समझे,कौन जाने
यहाॅं पल भर में अपने हो जाते हैं बेगाने.

-


14 MAY AT 23:27

ढलता सूरज यह कहते हुए जा रहा है कि
नई उम्मीदों के साथ वो कल सुबह लौट आएगा.
अपनी ढलती उम्र को देख तू भी यह सोच कि
अतीत के अनुभवों की दौलत अब तू औरों में बाँट पाएगा.

-


14 MAY AT 15:12

मेरी तो चाहत है उसकी जुबां से अपनी तारीफ़ सुनने की
पर उसकी आदत है प्यार-भरी नज़रों से मुझे तकते रहने की.

-


14 MAY AT 12:03

अब ऐसी कोई गलती नहीं होगी अगली दफ़ा.

-


13 MAY AT 23:57

तुम्हें मेरे साथ देखकर जब दुनिया वाले जलते हैं,
सच कहूॅं तो मेरे दीवाने दिल पर भी अंगारे चलते हैं.

-


13 MAY AT 23:54

सुबह से उड़ते-उड़ते हो गई शाम,
कहीं ठौर मिले तो कर लूॅं आराम.
सूरज के निकलते ही फिर उड़ जाना है,
जल्द ही अपनी मंज़िल को जो पाना है.

-


13 MAY AT 21:04

बस हौसलों की उड़ान कम न हो,
अपनी मंज़िल को तो पा ही लेंगे.

शाम हो गई है,अब थोड़ा विश्राम कर लें,
सूरज की नई किरणों के संग फिर उड़ चलेंगे.

-


11 MAY AT 23:58

जो तुमसे अपने किए का
कभी भी हिसाब नहीं माॅंगती.
तुम्हारी बेरुखी पर भी मन में उठते
सवालों का कोई ज़वाब नहीं माॅंगती.

उसकी ममतामयी आँखें रब से
बस तुम्हारी खैरियत माॅंगती है.
अपने जीवन की हर खुशी त्यागकर
तुम्हारा सुनहरा भविष्य माॅंगती है.

-


11 MAY AT 23:50

जिस मां की वज़ह से मिली है तुम्हें यह ज़िंदगी,
उसकी ममता का मोल तो नहीं चुका पाओगे कभी.
बस कोशिश करना कि तुम्हारी वज़ह से वो कभी भी न हो दुःखी.

-


Fetching Hemanjali Narayan Quotes