Hemanjali Narayan   (Hemanjali Narayan)
988 Followers · 241 Following

थोड़ा है,थोड़े की ज़रूरत है.
Joined 27 October 2019


थोड़ा है,थोड़े की ज़रूरत है.
Joined 27 October 2019
14 HOURS AGO

आज पैसों की बढ़ गई है इतनी अहमियत
कि उससे ही नपती है इंसां की शख्सियत.

पैसों से ही मिलता है दुनिया में मान-सम्मान
पर इससे खरीदा नहीं जा सकता स्वाभिमान.

-


14 HOURS AGO

अपनी मेहनत और अक्ल से
थोड़े पैसों से ही
अपने कर्म के पौधे को
सिंचित कर
धन और समृद्धि के वट-वृक्ष में
बदल देते हैं कुछ बिरले.

-


16 HOURS AGO

रब से बस यही माँगा है मैंने साजन,
उम्र भर छूटे ना मुझसे तेरा आँगन.

तुझसे ही तो मेरी सारी दुनिया है,
तू नहीं तो दुनिया में फिर क्या है?

जब मान लिया है दिल ने तुझे अपना,
तुझसे ही जुड़ गया है हर इक सपना.

हर सुख-दुःख में तेरे संग जीना है स्वीकार,
तू साथ है तो हर बाधा को कर लेंगे हम पार.

-


20 HOURS AGO

क्या सिर्फ़ पैसों का पेड़ लगाकर ही,
जी पायेंगे हम अपनी पूरी ज़िंदगी?

-


11 AUG AT 16:46

पैसों के पेड़ लगाने की ज़िद में
इतने भी मसरूफ़ न हो जाना
कि मुश्किल हो जाए इक दिन
अपनों को भी अपने करीब लाना.

-


10 AUG AT 23:54

आओ! यहीं आसमां के तले इक घर बना लें ,
इन खूबसूरत नज़ारों से उसे प्यार से सजा लें.

-


10 AUG AT 20:48

जैसे एक पौधे के पनपने के लिए
बेहद जरुरी है मिट्टी,धूप और पानी.
वैसे ही सच्चे प्यार और विश्वास से
खूबसूरत हो जाती है हर जिंदगानी.
जिन किस्मत वालों को मिलता है
अपने हमसफ़र का सच्चा प्यार ,
उनके लिए पतझड़ का मौसम भी
लेकर आता है खुशियों भरी बहार.

-


8 AUG AT 15:58

थामा है जो आज हाथ तेरा,
अब उम्र भर न छोड़ेंगे सनम.
तुम भी बस इक वादा कर लो
कि यूँ ही चलोगे मिलाकर कदम.

-


4 AUG AT 23:37

कोई भी जानने की कोशिश नहीं करेगा
कि क्या कह रही हैं तेरी दीदा-ए-तर?
फिर क्यों किसी के सामने खुद को
कमज़ोर साबित कर रहा है तू रोकर.
तेरे आँसू पोंछने कोई नहीं आएगा
पर तेरा मज़ाक हर कोई उड़ाएगा.
पी ले मुस्कुराकर अपने दर्द का ज़हर,
फिर तू चैन से इस दुनिया में जी पाएगा.

-


4 AUG AT 22:59

जब आवेशित मन पर अपनी पकड़ छूट जाती है तो क्रोध बाहर निकल आता है.

-


Fetching Hemanjali Narayan Quotes