Hemanjali Narayan   (Hemanjali Narayan)
1.0k Followers · 257 Following

थोड़ा है,थोड़े की ज़रूरत है.
Joined 27 October 2019


थोड़ा है,थोड़े की ज़रूरत है.
Joined 27 October 2019
7 HOURS AGO

क्योंकि बदलाव ही जीवन है.
हार कर रुकना न तू कभी,
चलती का नाम ही है ज़िंदगी.
इक जगह ठहरने से क्या होगा हासिल?
चलते रहोगे तो मिल ही जायेगी मंज़िल.
दुःख हो या सुख,हमेशा एक जगह नहीं ठहरता,
वक्त के साथ मौसम बदलता है पर वक्त रहता है गुजरता.

-


7 HOURS AGO

इक अलग कहानी है हर ज़िंदगी की,
कहीं है ग़म की तो कहीं खुशी की.
यहाँ हर कोई अपने में ही है गुम,
अब किसे अपना कहें हम या तुम?

-


7 HOURS AGO

इस सुरमई शाम में वादा किया है तेरी-मेरी निगाहों ने,
हर कदम पर साथ निभायेंगे ज़िंदगी की राहों में.

-


10 HOURS AGO

किताबों के किरदारों की तरह हम
बस कल्पना-लोक में विचरते रह गए
और जब हकीक़त से सामना हुआ तो
अपनों के साथ के लिए तरसते रह गए.

-


14 HOURS AGO

मैं भी कठपुतली,
तू भी कठपुतली.
रब के हाथों में है
हमारी डोर-ए-ज़िंदगी.
हर किरदार तब तक है यहाँ
जब तक है उसकी मर्ज़ी .

-


13 OCT AT 23:51

तूने जो दिया था हमें
वो दर्द कम नहीं हुआ.
वज़ह सिर्फ़ इतनी है कि
देने से पहले नहीं कहा.
मेरे नाज़ुक दिल को तूने
बड़ी बेदर्दी से है तोड़ा,
इतने टुकड़े कर दिए इसके
कि जुड़ने के क़ाबिल भी नहीं छोड़ा.
अब इन टुकड़ों से आती है हर पल आवाज़
सिसकने की जो खोलती रहती है यह राज़
कि दिल न लगाना कभी भी
वरना ताउम्र तड़पेगी ज़िंदगी .

-


13 OCT AT 20:50

जो तू है साथ मेरे तो
फिर किस बात का ग़म है?
सारी दुनिया जीत लेंगे ,
एक-दूसरे के साथ जो हम हैं.

-


12 OCT AT 23:53

चाँद-सितारों में क्यों ढूँढे हम अपने नसीब को?
और कुछ क्या माँगें उनसे,जब तुम मेरे क़रीब हो?

-


12 OCT AT 21:27

अपनी सोच को सही दिशा
में लेकर चल,ऐ दिल!
आज नहीं तो कल
मिल ही जाएगी मंज़िल.

-


10 OCT AT 20:21

आसमां वाले ने जिसके संग बनाई है जोड़ी,
वह सदैव ही स्वस्थ, दीर्घायु और प्रसन्न हो.
चाँद को निहारुॅं,पति की आरती उतारुॅं, फिर माॅंगू
यही दुआ कि जीवन में सुखमय हर क्षण हो.

-


Fetching Hemanjali Narayan Quotes