ये बे़नाम से रिश्तें.
कुछ रिश्ते ना नाम के,
ना किसी नाम के दायरे में बंधे,
पंछी की तरह उडतें,चिरचिराते,
जब जब भी छू जाते,
हर बार आपको नयां बना देते,
ना किसी बंधन में बंधे हुए,
और ना कभी हमको बंधते,
ये बेनाम से रिश्ते दिल से दिल को जोड़ते,
महकते,चहकते अपनी अलग छाप छोड़ते,
ये बेनाम रिश्ते कभी लगे अपने से.
हेमांगी-
13 NOV 2020 AT 17:17