10 MAR 2020 AT 20:00

तुम आओ तो रंग सजे,
दिल के संदूक मैं कैद रखा खवाब हकीकत बने,
रंगों कि बारिश मैं,
हम प्यार कि कश्ती मैं सवार हो के,
हकीकत कि दूनिया से दूर,
खवाबों मैं जिऐं.
हेमांगी

-