1 OCT 2020 AT 23:41

तेरे नाम से जुड़ना.
कुछ किस्से कहानिंया हाथ में बसी लकीरो सी होती है,
कहीं कहीं दिखती है तो कहीं पे ख्तम,
तेरा मेरा साथ भी कुछ उन लकीरो सा है,
तेरे नाम से जु़डने पर मुझे फक्र महसूस होता है,
मेरी आधी अधूरी पहचान को एक पहचान मिलती है,
मेरे अधूरेपन को जेसे वो पूरा कर देता है,
बेशक दूनियां की नज़रों में तेरे नाम से मेरे नाम को जोड़ना महज एक नाम हो सकता है,
पर मेरे लिये तेरे नाम का मेरे नाम से जुड़ना एक तकदीर है,मेरी दूनियां है
हेमांगी

-