पीछे वालों की भी सुध लो.
जिंदगी मे आगे बढ़ोगे,
बेशक कामयाब भी होंगे,
आगें बढना, कामयाब होना अपना काम है,
सफलता के कदमों को चुमना तुम्हारा हक्क है,
पर! रुको,ठहरो ,थोड़ा सोचो,
ये दौड़ किसके लिए!
कामयाबी की दौड़ में इतने भी सूरदास मत बनो,
की अपनों को ही पीछे छोड़ दो,
पल दो पल ठहर भी जाया करो,
कभी कभार पीछे वालों की भी सुधा ले लीया करो.
हेमांगी-
7 JUN 2020 AT 6:43