4 SEP 2020 AT 12:47

किसे पता था
अनजाने रास्तो पर चलते चलते जाने पहचाने रिश्ते बन जाएंगे,
अजनबी सा वो अब अपना लगने लगे गा,
दोस्ती की दहलिज पे इश्क दस्तक देगा,
जो कल तक ख्वाब था वो अब हकीकत बनेगा,
मेरी जिंदगी का हर रास्ता तेरी तरफ ही मूडने लगेगा,
और तुं जिंदगी की मीठी धून बनजाएगा.
हेमांगी

-