5 MAY 2020 AT 14:41

एक एक करके जिंदगी में सब मिलते है,
कुछ साथ चलते हैं तो कुछ बिछ़डते है,
जिंदगी का कारवां बस यूंही चलता रहता है,
कुछ उस किनारों कि तरह होते है,
जहां जा तो सकते है पर, बस नहीं सकते,
और कुछ उस किनारों कि तरह मिलते है,
कि पानी संग बहती रेत सा होते है,
एक एक करके सब साथ छोड़ जाते है,
और फिर रह जाती है उनकी याद और साथ
बिताऐ पलों का ऐहसास.
हेमांगी

-