28 MAR 2020 AT 17:55

#corona effects #
इन दिनों,
कुछ अलग सी लगती है ऐ दुनिया,
इन्सान कैद हो गया है पिंजरे में,
और कहीं दूर उडान भर रहे पंछी खूश हैं अपने आप मैं,
धरती भी चहेक रही हैं,
मंद मंद मुस्कुरा रही हैं,
जितना सताया हैं इन्सान ने कुदरत को,
उसका आधा भी वसुल करेगी कुदरत इन्सान से,
इन दिनों बहोत कुछ बदल रहा है जहां मैं।
हेमांगी

-