8 APR 2020 AT 17:12

बिछ़डते वक्त,
कशक दिल में उठती हैं,
आंखें नम होती हैं,
कुछ सवाल दिल में पनपते हैं,
कुछ खवाहिशे दम तोड़ती हैं,
दूर दूर तक खालीपन सा लगता हैं,
और खामोशीयो के समंदर में सवालो कि कश्ती डुबती हैं,
बिछ़डते वक़्त कोई ऐक तुटता जरूर है.
हेमांगी

-