शिखरिणी छंद
--गुरू की कृपा---
सदगुरु जो
परमपिता ब्रम्ह्म
गुरू कृपा हो।।
नख से सिख
ज्ञानी उनके जैसा
नही रे दिख।।
चारों दिशा में
गूंजा यशगान हैं
गुरू कृपा से।।
मधु से लगे
बोल कभी जो बोले
यदि वे कड़े ।
शिक्षा देते हैं
जीवन की कमियां
दूर करें हैं।।
हेमाश्री आनंद ।-
हर्फ का दर्द हेमाश्री।
काश मेरा भी हो गया होता
गैरों के साथ ना गया होता
रहते एक दूसरे की धड़कन में
दिल तेरे नाम हो गया होता।
तू जरा भी अगर फना होता
मेरा हमराह बन खड़ा होता
जिस्म छूनें की बस तमन्ना थी
काश ! तू रूह छू सका होता
हेमाश्री आनंद।।-
माना कि कुछ कड़े फैसले लेते हैं
घर की पूरी जिम्मेदारी ढ़ो लेते हैं
मगर हमें कभी टूटने नहीं देते हैं
पापा भले ही छुप कर रो लेते हैं।
हेमाश्री आनंद.
#FathersDay
#HappyFathersDay2021
Love u da,d 💕😍-
तेरे लहजे में भी बेरुखी आ गयी
जिसका डर था वही नमी आ गयी
हुश्न के तो तलबगार है सब यहां
रूह में तेरे भी अब कमी आ गयी
हेमाश्री आनंद।-
प्रिय पेड़ तितली पंछियों का वास तुम
जीव जगत इस मानव का निवास तुम
फिर भी तुम्हारे हम अहसान गए भूल
सृष्टि के सभी जीवों की हो स्वांस तुम-
आएंगी बहारें फ़िर खिल जाएंगे चमन
कदमों की चहल होगी मिल जाएगें बदन
कुछ दिन की है ये रातें कुछ दिन की धूप है
छाएंगे नीले बादल सुख लाएंगे वतन।
हेमाश्री आनंद-
होता आसान कहां है किसी का यों ही मरना,
खाते थे सिर की कसम हमको पड़ेगा मरना,
Hemaश्री💔-
मन जलाया बहुत तन जलाया बहुत
प्यार में तेरे खुद को सताया बहुत
देवता की तरह तुझको पूजा सदा
इश्क में तेरे खुद को मिटाया बहुत
C.p.r
Hemaश्री-
तुझे देखना राहत है मेरी
तुझे चाहना आदत है मेरी
कहीं हो न जाये किसी का तू
तुझे मांगना इबादत है मेरी।
Hemaश्री...प्रयाग।।-
पूछती हूँ तो कुछ भी बताता नहीं
वो पहले सा ह़क़ भी जताता नहीं
खो गया है कहीं चांद दूजे -अर्श में
मिरी धरती पे अब चांद आता नही
हेमाश्री प्रयाग।।-