हा आज थोड़ा दूर हूं
खुद से,
अंजान हु
सब से,
बस बैसबर सा हु
थोड़ा तन्हा सा भी
खुद को खुद में टटोलता सा हु
बस खुद ही खुद से बैखबर सा हूं।-
खुल के जीने का इरादा तो तक़रीबन
हर इंसान कर लेता है,
मगर उस पर डट के खड़े रहने का सफर
चुनिंदा लोग ही तय कर पाते है।-
ज़िंदगी slow motion me भागे
या fast motion बस भागती रहनी चाहिए
Kyuki retro motion is injurious to health 😁-
जब भी कोई पुराने दिनों की बात करता है
मेरी आँखों मे एक शैलाब से होता है।
खुद ही में मुश्कुरने सा लगती हु
आज फिर वही जाने को जी करता है।।
उन दिनों की हसीन वादियां ,
उन लम्हो का ज़िन्दगी में फिर से आना अब थोड़ा मुश्किल से लगता है।
मगर इस दिल का क्या करे ज़नाब
इसका तो ज़ी अभी भी वही लगता है।-
Meditating on the qualities such as peace, harmony, integrity, security, happiness......
Builds up the treasure of heaven.....
And that is the true place where
Moth and rust do not consume,
Where thieves don't break through and steal.........-
सफ़र
चलो इस वक़्त से दूर चले कहीं
समंदर सा थोड़ा बहे कहीं.......
नीले इस आसमान में लुका छिपी करे कहीं
चलो इश खामोशी से दूर चले कहीं.......
-
यूं ही बे सबब ना फिरा करो
कोई शाम घर में भी रहा करो
पिछले चार महीने से
ये शब्द इस शहर में गुम हो गए है।।-
Best-friendship ever broken.......
I didn't know how , it got broke but it did......
It do hurt when your 9 years
Friendship breaks down.....
You get all memories you had just in single minute of that pain.....
But think once.......
Can you force someone to be with you...?
Will it give you happiness or to the other person dragging unnecessary friendship ......
where there is no more respect, happiness, friendship,trust.....
So let them go and live their life happily
Because moving on is journey of life....
And you want to see them happy as best friend ❤️-
रिश्ते मांझा एक समान
रिश्ता एक पतंग का मांझा है
ढील दैतै ही लंबी उड़ान भरता है
और कस के पकड़ो तो
खुद को ही काट देता है।।
-
Subconscious part 4
Faith is helping hand
Know that faith is like a seed planted in the ground; it grows after its kind.
Plant the idea in your mind, water and fertilize it with expectancy and it will become manifest ❣️-