hema pant  
70 Followers · 27 Following

Joined 10 July 2017


Joined 10 July 2017
12 JUN AT 13:17

सफ़र रुकना नही चाहिए
भ्रमित हो जाओ मार्ग से
राह न मिल पाए कोई भी
हार माननी नही चाहिए
सफ़र रुकना नही चाहिए

पुष्पों से सुगंधित न हो
मार्ग मे शूल ही शूल हो
कदम थमने नही चाहिए
सफ़र रुकना नही चाहिए

-


11 JUN AT 13:16

ज़िन्दगी को जी रहे हैं हम मोहब्बत के लिए
हमसफ़र बस तुम सा मिले ज़िंदगी के लिए।

-


10 JUN AT 15:26

रुठे है हमसे वो इस कदर, नज़रो से नज़रे नही मिलाते
पहले हर बात हमारी थी,आज उनके ज़िक्र मे नही आते।

-


9 JUN AT 13:24

बदले-बदले अंदाज तुम्हारे
कह गए खामोशी से हमे
न रहा वो वक्त अब हमारा
न तुम भी रह सके हमारे।

-


9 JUN AT 13:20

बदले-बदले अंदाज तुम्हारे
कह गए खामोशी से हमे
न रहा वो वक्त अब हमारा
न तुम भी रह सके हमारे।

-


9 JUN AT 13:20

बदले-बदले अंदाज तुम्हारे
कह गए खामोशी से हमे
न रहा वो वक्त अब हमारा
न तुम भी रह सके हमारे।

-


9 JUN AT 13:19

बदले-बदले अंदाज तुम्हारे
कह गए खामोशी से हमे
न रहा वो वक्त अब हमारा
न तुम भी रह सके हमारे।

-


8 JUN AT 13:33

झुकने न दूँ मैं आत्मसम्मान को
किसी दूसरे के कदमों पर
प्रतिकार होगा जो किसी ने
ललकारा मेरे आत्मसम्मान को

-


7 JUN AT 15:49

कभी डरते थे जिस अकेलेपन से आज उसी मे सुकून पाता है।

-


6 JUN AT 15:06

रिश्तों
की डोर
बंधन नही है
प्रेम का धागा हैं
जो जोङता हैं दिलों को
मगर होता है बहुत नाज़ुक सा
टूट जाता है कभी एक हल्की आंच से
आवश्यकता हैं विश्वास को बनाए रखने की

-


Fetching hema pant Quotes