सफ़र रुकना नही चाहिए
भ्रमित हो जाओ मार्ग से
राह न मिल पाए कोई भी
हार माननी नही चाहिए
सफ़र रुकना नही चाहिए
पुष्पों से सुगंधित न हो
मार्ग मे शूल ही शूल हो
कदम थमने नही चाहिए
सफ़र रुकना नही चाहिए
-
ज़िन्दगी को जी रहे हैं हम मोहब्बत के लिए
हमसफ़र बस तुम सा मिले ज़िंदगी के लिए।-
रुठे है हमसे वो इस कदर, नज़रो से नज़रे नही मिलाते
पहले हर बात हमारी थी,आज उनके ज़िक्र मे नही आते।-
बदले-बदले अंदाज तुम्हारे
कह गए खामोशी से हमे
न रहा वो वक्त अब हमारा
न तुम भी रह सके हमारे।-
बदले-बदले अंदाज तुम्हारे
कह गए खामोशी से हमे
न रहा वो वक्त अब हमारा
न तुम भी रह सके हमारे।-
बदले-बदले अंदाज तुम्हारे
कह गए खामोशी से हमे
न रहा वो वक्त अब हमारा
न तुम भी रह सके हमारे।-
बदले-बदले अंदाज तुम्हारे
कह गए खामोशी से हमे
न रहा वो वक्त अब हमारा
न तुम भी रह सके हमारे।-
झुकने न दूँ मैं आत्मसम्मान को
किसी दूसरे के कदमों पर
प्रतिकार होगा जो किसी ने
ललकारा मेरे आत्मसम्मान को-
रिश्तों
की डोर
बंधन नही है
प्रेम का धागा हैं
जो जोङता हैं दिलों को
मगर होता है बहुत नाज़ुक सा
टूट जाता है कभी एक हल्की आंच से
आवश्यकता हैं विश्वास को बनाए रखने की-