ज़िंदा दिल में कहीं न कहीं
एक कब्रस्तान बसता है
यहां यादों के फ़ूल और अश्रु का
गंगाजल चढ़ता है....!!-
Hema Bhuchhada
(Kshitij)
549 Followers · 86 Following
મૌસમ વિના નો વરસાદ એટલે મારી આંખો....!!!
Joined 2 August 2018
11 NOV 2022 AT 7:45
19 APR 2022 AT 0:32
मेरी उम्मीद पर मेरे जज़्बात हस देते हैं मुज पर
यहां सब मेरा हैं पर हर मेरे में भी फर्क है.....!!!
-
19 APR 2022 AT 0:16
ख़ामोशी बोल रही थी
हम अनसुना करते हुए सुन रहे थे,
अपने आप में अपनी जगह कहां है जांच रहे थे
या दिल को तसल्ली दे रहे थे,
हर अल्फाज़ दर्द में डुबा था
दर्द का दर्ज़ा ही मालूम न था
जाहीर कुछ न पाए पर जो बीत रहा था
कसम से बड़ा ही अजीब था
खास न होकर भी बार बार
दिल से उठकर दिल को बर्बाद कर रहा था.....!!!!!-
7 APR 2022 AT 0:11
चाहत के सामने
चाहत पाना
ये वह क्षितिज है
जो दूर से ही दिखती हैं
नज़दीक से कभी भी नहीं....!!!!-
6 APR 2022 AT 1:41
उम्मीद कम थी मगर दिल में
चाहत बड़ी गहरी हैं
थोड़ी न हारेगी....!!!!-
6 APR 2022 AT 1:29
मैंने ज़िन्दगी को कुछ इस तरह समजादिया
समजदारी ही ज़िन्दगी बन कर रह गई...!!!!-