रोते रोते फिर मुस्कुराना आ गया।
अपने तो अपने
गैरों का भी ग़म बंटाना आ गया।
कभी-कभार आ जाएं जो आंसू
मनजीत करना बहाना आ गया।
दर्द छुपाना आ गया🥰👉💯👌
-
1•Agar Mai Bachapan De Vich My Godfather The Legend Gurdas Mann Saab N... read more
क्या पता कब आखरी पल हो।
फोत हुए हैं जो वापिस आ जाएं,
ऐ ख़ुदा कभी कोई तो हल हो ।
YouTube -:SaisaraswatiRecords-
GurMaňjêëť Mâţť Přëêť
इस ज़माने के
बदल चुके हैं लोग।
ना जन्मे की खुशी
ना मरे का सोग।
Reels देखने-बनाने
में ऐसे हैं व्यस्त।
जैसे social media का,
लाईलाज कोई लगा है रोग।
@saisaraswatirecords7731
-
बोहत दिन से चैन की
ना नींद सोई हूं ।
चाह है ज़िंदगी में कुछ कर गुजरने की,
कैसे करू,
क्या करू इस खयाल में खोई हूं।
जाने कैसी धुन सी लगी है,
ना हस पाऊं अच्छे से,ना ही रोई हूं।
Gurmanjeetmattpreet
-
कहीं भी बैठू कहीं भी जाऊं,
बस करते तेरी बात है।
तेरे नाम लेते-लेते रात बीते,
हो जाती प्रभात है।
कोई हो या न हो तू चाहिए,
बाकी सब तेरे बाद है।
तू आस है तू विश्वास है,
तू मेरा बापू गुरदास है।
भूल गए हम लिखना,
बस आती तेरी याद है।
Gurmanjeetmattpreet-
है रुसवाई,तन्हाई,जुदाई
इस रात के शहर में।
अरे ढूंढे मोहब्ब कहां?
इस धोखे के कहर में।
वफ़ा की न कर उम्मीद,
इस नफरत के पहर में।
Gurmanjeetmattpreet-
भरे तो हैं
पर निशान बाकी हैं।
कर दिया है माफ़,
मैंने ज़ख्म देने वालों को।
अभी भी मुझमें ,
इमान बाकी है।
कलयुग में यकीं
है मुश्किल बड़ा,
आभारी हूं खुदा
तेरी बनाई दुनिया में,
कुछ तो इन्सान बाकी है।
Gurmanneetmattpreet-
है रुसवाई,तन्हाई,जुदाई
इस रात के शहर में।
कहां ढूंढे हम मोहब्बत
इस धोखे के कहर में।
मासूम हैं चेहरे लेकिन न वफ़ा,
गुरमंजीत बेवफाई के पहर में।
YouTube→Saisaraswatirecords773
Gurmanjeetmattpreet-
दिल में खुदा
और
दिमाग़ में शेतानिया।
सकूं भी है
और परेशानियां ।
दिल से चलो मिलेगी वफादारी
दिमाग जो चले मिले बेमानिया।
ऐ गुरमंजीत तू दिल की सुन,
दिमाग़ की सुनकर ना कर नादानियां।-