Paid Content
-
फर्क नही पड़ता किसी को
आपकी मंजिल क्या हैं
बेझिझक, बेखौफ बढ़ते चलो
बाकी दुनियां से मतलब ही क्या है।।
-
ज़िंदगी हर पल एक नया मोड़ लाती है
आगे बड़ने का एक खूबसूरत मंजर लाती है
रुकना नहीं अब तो बस चलते जाना हैं
क्या पता खुबसूरत से भी ज्यादा खूबसूरत
पल हमारी राह देख रहा हो ❣️💫
-
नई दुनियां, नई खुशियों का पल है पास
होने वाला है, नई ज़िंदगी का अहसास
अब तक संभले चलती रही है ज़िंदगी
आगे होने वाली है असल जिंदगी की शुरुआत।।
-
अगर तुम कुछ मुश्किल न समझो
ज़िंदगी अच्छी होती जाएगी
अगर तुम उसे खराब न सोचो
ज़िंदगी खूबसूरत होती जाएगी
अगर तुम उसे रोज न कोसो
जिन्दगी बेहतरीन होती जाएगी
अगर तुम उसे बेवजह न समझो।।
-
आगे मुझको बढ़ना है
आएगी मुश्किलें बहुत मगर
अपने हर एक कदम पर
भरोसा मुझे रखना है
-
क्यू खुदसे इतना परेशान है इंसान
ज़िंदगी जीकर भी जिन्दगी से तंग है इंसान
ये क्यू नही समझ पाता कोई कि
उनकी एक ज़िंदगी के साथ जुड़ी है
जिंदगानिया कई, फिर भी खुदको क्यूं
खत्म करना चाहता है इंसान ।।
-
करती हूं शुक्रराना,दिया इतना मुझे
उस सब्र का फल देने वाले
खुदा ने दिखाया रास्ता मुझे
मिला है जो कुछ भी बहुत है मेरे लिए
जानती हूं आगे भी देगा वो ऊपरवाला बेहिसाब मुझे।।-
जिंदगी में बहुत से लोग आते है जाते हैं
लेकिन यही वो लोग हैं
जो जिंदगी मे बहुत कुछ
सिखाके जाते हैं।।-