Heaven Pal  
29 Followers · 19 Following

Only G-mail-
heavenpardhan22@gmail.com
Joined 2 June 2020


Only G-mail-
heavenpardhan22@gmail.com
Joined 2 June 2020
28 JUL 2020 AT 13:01

आज भी
कुछ ऐसे पत्र हैं
जो तुम तक कभी पहुँचे नहीं
आज भी
कुछ ऐसी बातें हैं
जो तुमने कभी सुनी नहीं
और मैनें कभी कही नहीं...

-


21 JUL 2020 AT 22:22

ਇਕ ਚੰਦ ਅੰਬਰਾਂ ਚ'
ਜੀ ਮਾਲਕੋ !
ਇਕ ਚੰਦ ਅੰਬਰਾਂ ਚ'
ਜੇ ਤੁਸੀ ਹਾਨ ਕਰੋ
ਤਾਂ
ਇਕ ਤੁਹਾਡੀ ਰਸੋਈ ਚ' ਸਜਾ ਦਵਾ।

-


21 JUL 2020 AT 19:57

मुश्किलें तो आती जाती रहेंगी
मुरशद!
मुश्किलें तो आती जाती रहेंगी
मगर,
जीतेगा वही
जो सबका डट कर सामना कर लेगा।

-


21 JUL 2020 AT 0:33

ज़रूरी है, लायक होना एक दूसरे के लिए ;
सिर्फ मोहोब्बत काफी नहीं साथ जीने के लिए।

-


20 JUL 2020 AT 17:31

मैं जानती हूँ
तेरी हर कोशिश
मुझे दर्द पहुँचाने की रहती है।
मगर,
मुरशद !
मेरी ये होठों की मुस्कुराहट
तुझे हर बार नाकाम कर देगी।
~ हैवन पाल

-


13 JUL 2020 AT 21:16

........

-


13 JUL 2020 AT 9:51

.............

-


13 JUL 2020 AT 8:39

..............

-


2 JUL 2020 AT 21:15

बड़ा शानदार था
जब तुम मेरी
और में तुम्हारी
बाहों में लिपटे
दिल को धड़कनों को सुना करते थे।

-


2 JUL 2020 AT 18:04

To stay in prison




SORRY
I'm made to fly high.

-


Fetching Heaven Pal Quotes