....
-
BUT I AM THE BEST ALWAYS...
.
.
Insta - the_artishh
SUBTLE
way of committing
CRIMES
just NORMALIZE flaws..
intentional wrongdoing-
यू नजरे ना चुराओ
तुम्हें आँखों में बसाना चाहता हूं..
यू मुह ना फेरों
तुम्हें दिल में समना चाहता हूं..
आखिरी बार गले से लागलो
मरने से पहले
मैं एक बार जीना चाहता हूं..!-
के शमा बुझ भी जाए तों क्या हैं..
ये धडकन रुख भी जाए तों क्या हैं..
इतना कुछ खो दिया है तुझे पाने की खातिर
के अब तू मिल भी जाए तों क्या हैं..!!-
In a world where..
Ignoring texts and calls
is considered as high value trait...
It is hard to live with caring heart...-
हा दोस्त मेरा लहजा बदल गया है...
बरसों का याराना
पल में बिखरते देखा हैं...
मुँह पर दोस्त कहते थे जो कभी
पीठ पीछे उन्हीं से बदनाम होते सुना हैं...
शिद्दत से निभायी थीं जो यारी
वो हमेशा से एक तरफा थी आज जाना हैं...
हा दोस्त मेरा लहजा बदल गया है...-
अच्छा लगता था जब वो
इतराके मुस्कुराके हस्स के बात करती थी
बुरा लगता था जब वो
इतराके मुस्कुराके सबसे बात करती थी...-
जीना है मगर जी नहीं पा रहा हूं,
मरना नहीं है मगर रोज मर रहा हूं...-
जिस तरह लोग 21 दिन में दूर हो जाते हैं
काश तकलीफें भी 21 दिन में दूर हो जाती
Benstokes...-