Happy teachers day
By introducing us to the knowledge
of books,in real life taught us to move forward towards our destination .-
हालात के साथ खुदको बदलना चाहती हूँ।
जब अपने ही तोड़ देते है।
तो इंसान अंदर ही अंदर खत्म हो जाता हैं।
उस वक्त घुटन सी होती हैं।
इंसान मरना भी चाहे , तो मर नही सकता।-
Small obstacles in life avoid a big accident.
A major accident changes a person completely.-
Success
Don't create conditions to be successfull
Success is to make yourself successfull in every situation.-
जिन्दगी में एक वक़्त ऐसा भी आता हैं।
जहाँ हम खुद से ही हार जाते हैं।
उस वक्त हमे समझने वाला कोई नही होता हैं।-
हम एहसास नही जज़्बात लिखते हैं।
तुम पढ़ो तो सही हम अल्फाज़ लिखते हैं।-
मैने उस रास्ते में खुदको मसरूफ कर लिया हैं।
जिसकी मंजिल हो ना हो लेकिन वोह
रास्ता कभी गलत नही हो सकता है।
मैं इस रास्ता के अलावा कोई और रास्ता
अपनाती भी तो मेरे मरने ,बिगड़ने ,पागल
होने के अलावा कुछ नही हो सकता था मेरा।
क्योंकि मैं उस दौर से गुजरी ही हूं।
जो किसी भी रास्ते पर भटक सकती हूं।
-
मेरे अपनो ने ही मेरे एहसासों को रौदा है।
मेरे चाहने वालों ने ही मेरे एहसासों का गला घोंटा है।-
किसी को अजमाना हो अगर
तो उसे इतना मौका दो की वोह
अपनी हदें ही पार कर जाए।-
हर बार तेरा मिलना।
आखिर में ऐसा बिछड़ना ।
की दुवारा कभी ना मिलना।
बड़े अर्से बाद एक दुधले से
अधेरे में तेरी एक झलक
मुझको दिखना।
फिर मेरा नजरअंदाज कर
अपनी जिंदगी में आगे बढ़ाना।-