Heart_spoken_ me   (heart_spoken_me)
23 Followers · 6 Following

Dil ki baat
Joined 13 March 2019


Dil ki baat
Joined 13 March 2019
28 JAN 2022 AT 23:57

सुना है काफ़ी पढ़े लिखे हो तुम,
सुना है काफ़ी पढ़े लिखे हो तुम,

कभी वो भी पढ़ लिया करो
जो कह नहीं पाते हम।— % &

-


24 JAN 2022 AT 0:47

समाज तेरी वही पुरानी फ़िदरत!
गूंगे बहरे की तरह तमाशा देखना,
ओर फिर मज़े लेकर चले जाना!

-


24 JAN 2022 AT 0:35

तुम्हें पाकर मुझे पूरा जहाँ तो नहीं मिला!
मगर
मुझे इस जहाँ मे तुम्हारे सिवा कुछ भी ना मिले
तो भी बोहत है !

-


19 MAR 2020 AT 0:51

Halki phulki si hai zindagi,
Bhoj toh khwaishoon ka hai.

-


6 FEB 2020 AT 21:48

इस उम्मीद से मत फिसलों
कि तुम्हें कोई उठा लेगा,
सोच कर मत डुबो दरिया में
कि तुम्हें कोई बचा लेगा,
ये दुनिया तो एक अड्डा है
तमाशबीनों का दोस्तों
गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो
यहाँ हर कोई मजा लेगा !

-


30 DEC 2019 AT 9:07

Anyone who doesn't
let you express yourself
is poison to your creativity,
poison to your well being,
and poison to your peace
of mind.

-


23 DEC 2019 AT 0:18

एक झलक देखके जिस शक्श की चाहत हो जाए,
उसे परदे में भी पहचान लिया जाता है!

-


20 DEC 2019 AT 22:18

माना की तुझसे रूठा हूँ,
अंदर से बिखर कर टूटा हूँ,
उड़ने की बात मत कर ऐ ज़िन्दगी,
अभी गिरकर चलना सीखा हूँ!

-


13 NOV 2019 AT 21:25


कभी सम्भले तो कभी बिखर गए हम,
अब तो खुद मे ही सिमट गए हम,
यूँ तो ज़माना खरीद नहीं सकता हमें,
पर प्यार के दो लफ़्ज़ों से बिक गए हम !

-


9 NOV 2019 AT 13:02

ना हिन्दू हूँ,
ना मुसलमान हूँ,
फ़क़र है ख़ुद पर
मैं हिंदुस्तान हूँ !

-


Fetching Heart_spoken_ me Quotes