कि जो जख्म लगे हैं उसपे उनका कोई इलाज है किसी पर जानते हो जवाब क्या आएगा.. दिल पर लगे जख्म भरते नही हैं बस वक्त के साथ जिंदगी और जख्म दे देती है जिसकी वजह से पुराने जख्म कहीं खो जाते हैं पर यकीन मानो.. एक हल्की सी याद उन जख्मो को फिर से हरा कर देती है..