अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाही,
तो मेरी रियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।— % &-
Every moment is a fresh beginning......
We're Together, Let's Celebrate This... read more
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है.
जिसे कल कहते हैं।-
अगर सब कुछ मिल जाये ज़िन्दगी में
तो किसकी तमन्ना करोगे
कुछ अधूरी ख्वाहिशें तो
ज़िन्दगी जीने का मज़ा देती हैं।-
शायर कहकर बदनाम न कर मुझे !
मैं तो रोज़ शाम को दिनभर का हिसाब लिखता हूँ !!-
ज़िन्दगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं,
कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती हैं,
न भुलाना कभी अपनी “स्माइल”
क्योकि इससे हर मुश्किल आसान होती हैं.-
कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना!-
हँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं…-
भूल जाओ बिता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल…-
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए!-
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था!-