Hate Life 💔   (HariPrit Maurya)
2.2k Followers · 104 Following

read more
Joined 21 March 2020


read more
Joined 21 March 2020
13 HOURS AGO

एक सुबह सबको मोहब्बत हो जाएगी मुझसे,
एक सुबह जब मैं नहीं उठूंगा अपनी नींद से।

-


22 HOURS AGO

मोहब्बत लिबास नही
जो रोज़ बदला जाए.

मोहब्बत कफ़न हैं जो
पहन कर उतारा नही जाता.

-


YESTERDAY AT 19:27

अब आप इग्नोर करिए या ब्लॉक,

मुझे आपके सिवा कोई और पसंद ही नहीं आता !!

-


YESTERDAY AT 18:52







-


YESTERDAY AT 15:45

हम अपना समय वहा गवा बैठे,
जहा हमारी कोई कीमत ही ना थी

-


YESTERDAY AT 14:59

कैसा होता है मन ! जिससे चोट खाता है,
उसी से सहारा ढूँढ़ता है
और फिर दुगुनी चोट खाता है.
टूटता भी है और जुड़ता भी है
और पूरी तरह न टूटता ही है,
न जुड़ता ही है.

-


YESTERDAY AT 13:31

एक मुझसे गर्लफ्रेंड नहीं संभाला गया तो
प्रधानमंत्री बन के देश कैसे संभालूंगा

-


YESTERDAY AT 10:46

रिश्ता वहीं कायम रहता है,
जिसमें दोनों एक दूसरे को खोने से डरे.!!

-


YESTERDAY AT 4:17

रात की सन्नाटे में दर्द का साया है
हर तरफ अंधेरा है, दिल की दुआ हैं

-


14 JUL AT 21:51

बुरा भी वहीं बनता हैं,
जो अच्छा बनके
थक चुका होता हैं।

-


Fetching Hate Life 💔 Quotes