कारनामें और कांड तो बहुत किया !
लेकिन सच में झूठ कभी नहीं बोला!!-
Collage student #Bihari #Babu.
मुझे गर्व है कि मैं एक बिहारी हूँ ।
मेरी ज़िन्दगी किस कलम से लिखी गई हैं
न ही दर्द कम होते हैं न ही दर्द देने वाले।-
तंग ना कर ऐ जिंदगी जीने दे हमें भी
तेरी कसम हर तरफ से हारे हुए हैं हम-
एक बार फिर इश्क़ करेंगें हम ,
अभी सिर्फ भरोसा उठा है
जनाजा नहीं-
उम्मीद तो खुद से रखनी चाहिए,
अपने लोग तो सिर्फ बहाना बनाते हैं-
ना वो मिलती है ना मैं रुकता हूँ ,
पता नहीं रास्ता गलत़ हैं या मंजिल-
बदला है वक़्त, बदला है जिन्दगी का कायदा,
लोग मुस्कुरा कर उठाते हैं शराफत का फायदा,-