Harshita Verma  
12 Followers · 6 Following

Joined 4 May 2019


Joined 4 May 2019
14 SEP 2024 AT 9:20

हिन्दी है तो हिंदुस्तान है
हिन्दी ही तो हमारी पहचान है

ऐ मुसाफिर हिंदी को न भूलना
क्योंकि हिंदी ही तो तेरी आज़ादी की शान है

-


30 DEC 2020 AT 20:43

हे भगवान...
तु किसी को मिलाये तो ऐसे मिला की अगले जनम भी वही मिले
लेकिन किसी को ऐसे तो बिल्कुल भी मत मिला की वो इस जनम भी मिलने को तरसे

-


24 OCT 2020 AT 20:48

एक औरत का जीवन

मांग उसकी..
सिंदूर ........किसका
गर्दन उसकी
मंगलसूत्र .......किसका
जिन्दगी उसकी
हक........किसका

-


24 OCT 2020 AT 20:37

एक औरत का जीवन कुछ इस तरह होता है

मांग उसकी होती है
सिंदूर किसी और का होता है
गर्दन उसकी होती है
मंगलसूत्र किसी और का होता है
जीवन उसका होता है
और उस पर भी हक किसी और का ही होता है

-


15 OCT 2020 AT 21:43

A man looks at sahi paneer.. 😅😅

-


13 OCT 2020 AT 21:17

कितना अजीब है ना इंसान
जानवर बोलो तो बुरा मान जाता है
शेर बोलो तो खुश हो जाता है... 🍂

-


27 AUG 2020 AT 23:00

तुम्हारी चुप्पी ने साबित किया था कि तुम खफा हो हमसे
तुम्हारा वो दूसरो से मुस्कुरा के बात करने ने साबित कर दिया यारा की अब तुम जुदा भी हो गए हमसे

-


24 AUG 2020 AT 21:53

शायद दिल से सोचती हूं, दिमाग से नहीं
इसलिए धोखा खा जाती हूं अपनों से यही

-


21 AUG 2020 AT 21:48

मोहब्बत है तो स्वीकार करो
नहीं है तो इंकार करो
कृपया करके ये बीच का
रास्ता ना ब्लॉक करो...

-


21 AUG 2020 AT 18:41

कई बार मंजिलों से ज्यादा खूबसूरत होते हैं यह रास्ते....✨✨

-


Fetching Harshita Verma Quotes