हिन्दी है तो हिंदुस्तान है
हिन्दी ही तो हमारी पहचान है
ऐ मुसाफिर हिंदी को न भूलना
क्योंकि हिंदी ही तो तेरी आज़ादी की शान है-
हे भगवान...
तु किसी को मिलाये तो ऐसे मिला की अगले जनम भी वही मिले
लेकिन किसी को ऐसे तो बिल्कुल भी मत मिला की वो इस जनम भी मिलने को तरसे-
एक औरत का जीवन
मांग उसकी..
सिंदूर ........किसका
गर्दन उसकी
मंगलसूत्र .......किसका
जिन्दगी उसकी
हक........किसका
-
एक औरत का जीवन कुछ इस तरह होता है
मांग उसकी होती है
सिंदूर किसी और का होता है
गर्दन उसकी होती है
मंगलसूत्र किसी और का होता है
जीवन उसका होता है
और उस पर भी हक किसी और का ही होता है
-
कितना अजीब है ना इंसान
जानवर बोलो तो बुरा मान जाता है
शेर बोलो तो खुश हो जाता है... 🍂
-
तुम्हारी चुप्पी ने साबित किया था कि तुम खफा हो हमसे
तुम्हारा वो दूसरो से मुस्कुरा के बात करने ने साबित कर दिया यारा की अब तुम जुदा भी हो गए हमसे-
शायद दिल से सोचती हूं, दिमाग से नहीं
इसलिए धोखा खा जाती हूं अपनों से यही-
मोहब्बत है तो स्वीकार करो
नहीं है तो इंकार करो
कृपया करके ये बीच का
रास्ता ना ब्लॉक करो...-