वो भी एक दौर था....
ये भी एक दौर है...
जिसके दुनियाँ कभी हम थे..
उसी का जहाँन अब कोई और हैं!! 👌🏻👫-
मेरे पापा ❣
दिमाग़ वाले दिल से काम नहीं कर सकते!!
द... read more
कहते हैं,
दिल कि बातों को दिल वाले समझते हैं,
ऐसा ही होता है,
हर एक लोग वक्त के हिसाब से बदतले हैं।-
अगर तुम सोचोगे ,
तो
हमारी बात होंगी।
अगर हमारी बात होंगी,
तो
क्या जिंदगानी साथ होंगी??👫-
कहनी थी जो बात दिल कि,
क्या सुनोगे तुम?
क्यों गुम–शुम रहते हो?
बताओगे नहीं तुम?
क्यों फ़िर सोचते हो मेरे बारे,
जब मिलोगे ही नहीं तुम?
क्या चाहते हो तुम,
फिर से बताओगे नहीं तुम?
मिलने का देर है,
कुछ छुपा पाओगे नही तुम!!👫🕊️-
आवाज तो याद आती ही होंगी,
आहट भी महसूस होती ही होंगी,
ज़िद्द के पीछे हो,
इसलिए पलटकर भी नही देखी होंगी!!🕊️-
मौत मेरा बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं,
इंतज़ार तो बस तुमको देखने का कर रही हैं।।👫-
कहना भी है,
सुनना भी है,
कभी वक्त मिले तो ,
तुझे जी–भर देखना भी है!!🕊️👫-
तेरी शादी में जस्न हम मनायेंगे,
आखों में आशू लिए ख़ूब नाचेंगे,
दारू की पैग हम लगायेंगे,
दिल को दिल से बात करा कर तुझे हम रुलायेंगे,
माँग में सिंदूर भले तुम उसकी भरना,
दिल से याद तो मुझे ही करना,
मैनू पता है मैं हूं अनोखी,
इस अनोखी को कोई भुला नहीं पाता!
चाहती हूं तू बहुत खुश रहें,
लेकिन खुश भी बस मेरे साथ ही रहें!👫🤞
हर्षिता
-
तुमको देखें हुए ज़माने हो गए,
तुमको मिले हुए सालों हो गए,
लेकिन ,
तुमको सोचे हुए बस एक पल ही हुए!👫
-
अनोखा है तू,
और तेरा वो गुस्से में आना,
तूने यारी भी,
बहुत प्यारी निभाईं,
शुरुआत से तूने,
रिश्ते इज़्ज़त से निभाईं,
भोला तो तू है,
भोलेपन से ही मेरे दिल को चुराई,
अनोखा तू दिल का,
और बोलता भी है कम–सा,
फिजूल तू बोलता नहीं,
लड़ता भी है कम–सा,
अनोखा है तू,
और तेरा गुस्से में आना है!!🧿-