Harshita Bhatt   (Harshita bhatt)
113 Followers · 8 Following

Fell in love with myself....
Joined 2 August 2019


Fell in love with myself....
Joined 2 August 2019
3 NOV 2024 AT 18:11

Now a little boat is taking advantage of
Silence of the sea.

-


20 SEP 2024 AT 20:56

चलो, साथ चलते हैं
छुअन से क्षितिज तक।

-


20 AUG 2024 AT 21:00

कहने के बाद पूरी दुनिया समझ लेती है उसको
तुम्हें तो प्यार था उससे
फिर 'बताया नहीं' ये शिकायत क्यूं?

-


20 AUG 2024 AT 19:14

जब अपनी दुनिया बड़ी लगती है
तो आसमान देख लेती हूं मैं

-


19 AUG 2024 AT 11:57

Make this rakshabandhan for all
Not only for own sister but for every tiny and tall.

If everyone will protect only own
Be sure all are unsafe little or grown.

Take a vow to be brother or sister for all
This is the time for vasudhaiv kutumbakam's call.

When you'll not be there in case with her,
At least you would have known that some other protector is there.

Start from today if you want to protect your half soul
Then have some kindness and passion for other's half dolls.

Let not be this festival for nothing or meaningless
Make it meaningful by gifting her nothing but a vow.

-


27 FEB 2024 AT 18:39

तू छाया है आसमान की तरह
मेरी ज़िन्दगी में अब ख़ला क्या होगी!

किसी चट्टान सा या पहाड़ सा मेरे आगे है तू
इससे टकराने वाली अब भला कोई बला क्या होगी!

मुझे थामते ही जो पानी सा कोमल हो जाये
ऐसी मोहब्बत भरी कलाकार के पास भी कला क्या होगी!


-


16 FEB 2024 AT 23:27

I don't dance but if Psalm of my life is you!
Moved slowly and rhythm itself becomes you.
I'm unbalanced while walking on the rope of life,
But then turned into rope dancer if holding no-one but it's you!
You truly held my hand even before the dawn of us,
Thank you my love for coming into my life as being "YOU"!
If you hadn't born how would exist I?
If I'm the half eye of eternity then other half is you!
You are my sky,my earth and the horizon of our heart,
These aren't just metaphors but the measurements of "I LOVE YOU “!
Wishing a very blessed
HAPPY BIRTHDAY TO YOU
❤️❤️❤️

-


22 JAN 2024 AT 15:50


हृदय स्पंदन हनुमत वेग से,तीव्र ध्वनि से गरज रहा
चक्षु द्रवित हो हर्षोल्लास से,सरयू बन कर उमड़ रहा
आकाश बना है मुकुट आज,पृथ्वी भी अभिसाक्ष्य बनी
यों सजी अयोध्या एैसे है,ज्यों लुटा हुआ सम्मान मिला
इतराते न थकती है,ज्यों पुत्र आगमन नजदीक हुआ
सब बांह पसारे बिछे हैं पथ पर,पत्थर भी पतवार हुआ
अब धैर्य की डोरी टूट रही,रात भी बीती अधीरी में
अब न जाना राम कभी,रो-रो के अयोध्या कहती है
ज्यों कौशल्या मां कह रही हों,कि यही तुम्हारी देहरी है
ये सारा जगत तुम्हारा है ,तुम्हें बेघर भला कौन करे
हम ही थे अज्ञान प्रभू ,जो हमें छोड़ तुम कहीं और बसें
वनवास नहीं तुम्हारा था वो,वनवासी तो हम सब हो गये थे
जब जब नगरी में कलह हुआ,तब तब ये वनवास हुआ,
अब रावन बैठे बाट बाट पर,बिन राजा के कौन दंड दे?
ये लो राघव कोदंड अपना,अब बसो यहीं से राज करो
बसो हमारे दिल में भी,और मेरे इस जीवन का उद्धार करो!
मर्यादित हो ये संसार सारा ,ये महिमा अपरम्पार करो!

-


23 NOV 2023 AT 21:33

तुम हो मेरे रंगमहल में, फिर चाँद चार क्या हैं,
मेरी जिंदगी इस जहाँ में रौशन है तुमसे, क्या फर्क कि उस पार क्या है।

घर के हर कोने में मोहब्बत मुस्कुराती है,
तुम जीत चुके हो मुझसे, पर मुझे नहीं पता हार क्या है।

तुम्हें प्यार करते हैं तो वक्त बौना लगता है,
माथे को चूमू अनगिनत बार फिर ये हजार क्या है।

तुम साथ होते हो तो हर कमी पूरी हो जाती है,
इश्क़ परवान चढ़ता है तो ये पतवार क्या है।

तुम्हारा हर वक़्त मेरा, मेरी हर साँस तुम्हारी
जगह नहीं किसी और चीज की फिर ये इतवार क्या है।

आँखे बन्द करके ताउम्र रह सकती हूँ साथ
मेरे हमराह, फिर ये एतबार क्या है।

-


22 NOV 2023 AT 11:36

तुम इतना सुनकर भी खामोश रह लेती हो
ये मन दुखाने वाले चुप कब होंगे?

-


Fetching Harshita Bhatt Quotes