तुम्हारी मुस्कुराहट से
सुबह और भी हसीन हो जाती है l
-
Harshit Tyagi
(Harshit)
195 Followers · 189 Following
जीने कि खुशी.
मुस्कुराने कि वजह खोजें
उत्तराखंड💕❤️
Love my yourquote family
मुस्कुराने कि वजह खोजें
उत्तराखंड💕❤️
Love my yourquote family
Joined 9 March 2020
28 JAN 2022 AT 19:17
मुस्कुराइए….
थोड़ा और मुस्कुराइए
अकेले में नही
इंसानो की भीड़ में
तब नही जब आप चाहे
तब, जब लोग चाहे
मुस्कुराइए…..
अपने लिए नही
सामने खड़े लोगों के लिए
मुस्कुराइए…..
क्यूँकि आपकी मुस्कुराहट किसी की ताक़त बन सकती है।
— % &-
10 JAN 2022 AT 12:00
विश्व हिंदी दिवस हार्दिक शुभकामनाएं
जिस प्रकार नदी का संगम
एक जगह आपस में मिलती है
उसी प्रकार सभी भाषाओं का संगम
आपस में जोड़ती हिंदी एक संगम करती है
हम हिंदी वासी हमें गर्व है l
-
3 JAN 2022 AT 21:44
जल्दी से किसी पर भी भरोसा कर लेना
बिन सोचे किसी को अपने दिल की बात कह देना
नर्म दिल का हूँ मैं-
3 JAN 2022 AT 11:42
खुशी दूसरे व्यक्ति की उपस्थिति में क्यूँ ढूंढना,
खुद खुश रहिए, खुद से प्यार किजिये l-