If you don't know your value
nobody wants to know your value.-
Jo Dil me jajbaat aate hai kagaz par utar Leta hu... read more
सभी चित्रांश बंधुओं को चित्रगुप्त पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं भाई दूज की भी हार्दिक शुभकामनाएं
-
अब इश्क ना करेगे ,अब हद पार ना करेगे
अनजान के लिए खुद को बदनाम ना करेगे
फिर मिल गए तुम हमको, हम इश्कबाज हो गए
हम इश्क फिर करेगे हद पार फिर करेगे
-
मुझे जानने की चाहत रखते हो
तो मेरी हर कॉपी के अंतिम पन्ने को पढ़ना
उन पन्नों में मैने वो सब लिखा है
जो मैने कभी लफ्जों कहा नहीं-
टूटे ख्याबो के मकान का दीदार करने जाता हूं।
में अक्सर अपनी गुजारी मोहब्बत का दीदार करने जाता हूं।-
बस जीने की कला आनी चाहिए
हो जब संघर्ष का दौर जीवन में
बस चलते रहना चाहिए-
बड़ी मंहगी थी उसकी वफ़ा यारों
में खुद को बेचा कर भी कभी खरीद नहीं पाया-
कुछ किस्से हैं जो हमेशा के लिए दिल में दर्ज हो गए
मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा मेरी खुशियां खरीदने में बाबूजी खर्च हो गए
Lines by manoj muntasir-