❣️Harshit Sharma❣️  
2.6k Followers · 8.7k Following

read more
Joined 28 September 2019


read more
Joined 28 September 2019

मन मिलने की बात है सब, कल उसका मन हमसे मिलता था तो वो हमारे पास थी. आज किसी और से मिल रहा है तो वो किसी और के पास है
|| इसमें ज्यादा सोचना कैसा ||

-



पहले सिर्फ गलती थी सुधर जाती,
अगर कोई ठीक से समझता तो,
लेकिन बाद में
जातिवाद बन गया, और अब लोग अपनों अपनों के लिए तरफदारी में लगें है ना समझ रहा है कोई, और ना समझा रहा है
|| कितनी सोचने वाली बात है ये ||

-



ओए देख मेरी बदनसीवी
तेरे पीछे बदनाम हम हुए, ओर तुझे हासिल किसी और ने कर लिया... 💯

-



ख़ूबसूरती में गुलाब आज भी दूसरे नंबर पर आता है
क्यू की
पहले नंबर पर तो आप हो ना
मेरी जान... 💯💞
|| टोजो की मैया ||
HAPPY ROSE DAY MY CUTE PRINCESS
🌹🌹💓🌹🌹

-



धोखा खाया हुआ इंसान ही समझ पाता है असली प्यार का मतलब तो बाकी का सब साला फिजूल है...?

-



किसी ने सच कहा है यार
किसी से लगाव उसके ब्यौहार से होता है ना कि
|| उसके चेहरे से ||

-



ख़ुशी बहुत जल्दी में थी 👉 जो रुकी नहीं
और
गम साला इन्ना फुर्सत में था 👉 जो रुक गया
|| मेरा पास ही ||

-


22 DEC 2024 AT 0:00

छोटी सी जिंदगी है यार, हस्ते रहा करो क्योंकि लौटकर सिर्फ यादें आती है वक्त नहीं...!!

-


29 OCT 2024 AT 18:02


🙏आप सभी को🙏
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
|| मां लक्ष्मी ||
जी की कृपा आप सभी पर इसी प्रकार बनी रहे...!!

-


25 SEP 2024 AT 23:13

चलो कोई नहीं यार मुझे पता है तुम्हारे पास टाइम नहीं है, अब मेरे लिए...?
|| शायद ||
तुम अब दूसरी पार्टी को 'बक्त' जो देने लगी हो...!

-


Fetching ❣️Harshit Sharma❣️ Quotes