खुद को इतना अमीर करो
ये जो आपकी शख्शियत के ऐब हैं न
दुनिया को style लगने लगे ....-
Simple life, High thinking💭
Frist crying 14 june
Conte... read more
बुरा वक़्त तो गुज़र जाता है,
गिरगिट जैसे रंग बदलने वाले लोग सब रंग में दिखाई देते हैं-
फुर्सत में याद कर लेते थे हमे
और हम ख़ुद को खास समझ बैठे-
सिर्फ़ हम ही है उसके दिल में,
ले डूबी ये गलत फहमियां हमारी...
.......-
बेहतर विकल्पो कि और वो देखते हैं
जो किसी बंधन में बंध रहे हो
मैं प्रेम में हूं आज़ाद हूँ❤️
कभी कभी,मन मारते मारते ,मन मर ही जाता है..❤️-
मोहब्बत की कहानी में...
कहाँ ये मोड़ आते हैं,
तुम्हारा नाम ले ले कर
तड़पना क्या सुलगना क्या
मुहब्बत तुम जो हो जाओ
तो मिलना क्या बिछडना क्या
ये क्या के तुम बनाती हो
बना कर तुम मिटाती हो,
जिगर का खून पीती हो
दिलो का मास खाती हो
ये ही हैं चोंचले तेरे
लो महफ़िल छोड जाते हैं
जिन को दिल में रखतें हैं
वो ही दिल तोड़ जातें हैं...
-
लड़कियाँ ब्याही जाती हैं
सरकारी मुलाजिमों से
जमीनों से दुकानों से ,
बस वो ब्याही नहीं जाती तो
अपने प्रेमियों से ।।
❤
-
Trust + Love + Understanding
= कटने के बाद YQ पे शायर बनेगा..
-
मैंने जिसे चाहा, उसने चाहा किसी और को😣,
भगवान ने अच्छा ही किया,
उसने जिसको चाहा, उसने चाहा था किसी और को 😎🤣
ये पहला प्यार का नशा है जनाब, जिंदगी बीत जाती है पहले प्यार को भुलाने में....
-
कि मैं जज्बात लिखता हूँ वो केवल शब्द समझते हैं,
वो दिल खोलकर रखने को बस एक खब्त समझते हैं ।
इकट्ठी भीड़ हों दिल में वो जज्बात क्या समझे ?
मगर इस पर भी तुर्रा ये कि वो सब-कुछ समझते हैं...
अगर जज्बात नहीं हो तो दिखावा हम नहीं करते,
भावनाहीन शब्दों से छलावा हम नहीं करते ।
कि जो दिल लीज पर देते हों जरूरत के हिसाबों से,
ऐसे छिछले दिल का उर में सजावा हम नहीं करते...
सितमगर सरीखा भी नहीं देखा जमाने में,
बड़े उस्ताद हो साहिब तोहमत तुम लगाने में ।
अगर महसूस करते तो तुम्हें ये भी पता होता,
मै हरगिज़ नहीं शातिर प्यार-व्यापार निभाने में...
-