Harshit Kushwaha   (@Harshit_ajnabee)
152 Followers · 118 Following

सांसो में बसा रखा है तुझे
अभी जिंदगी और भी जीना है।
Joined 1 November 2017


सांसो में बसा रखा है तुझे
अभी जिंदगी और भी जीना है।
Joined 1 November 2017
9 JUN 2021 AT 21:52

प्रेम में किसी को संपूर्ण रूप से अपना लेना।

प्रेम को अभिव्यक्त करने से कहीं बेहतर होता है।।

-


9 JUN 2021 AT 9:43

सारी खूबसूरत लड़कियां हमेशा मुस्कुराती नहीं हैं।

पर तुम हमेशा मुस्कुराती हो इसीलिए ज्यादा खूबसूरत हो।।

-


15 MAR 2020 AT 14:48

ज़िन्दगी का हर लम्हा मुझे सच सा लगता है।

उनसे हक़ीकत में मिलना मुझे इश्क़ सा लगता है।।

-


14 MAR 2020 AT 17:46

उसने चांद देखने की ख्वाहिश की
मैंने आईना रख दिया।

उसने इश्क़ जताने की गुज़रिश् की
मैंने अहसास लिख दिया। ।

-


14 MAR 2020 AT 17:34

भला समन्दर की गहराइयों को कौन पूछता है ।

सभी को इश्क़, तो किनारों की लहरों से होता है।।

-


14 MAR 2020 AT 17:30

इश्क़ में हर बात कह जाना अगर इतना आसान होता।

तो कहीं दूर आकाश और समन्दर एक साथ मिल रहे होते।।

-


14 MAR 2020 AT 17:26

मुझे बंदिशों में मत जकड़ो
मैं आज़ाद रहना चाहता हूँ।

मुझे अपने पिंजरे में मत कैद करो
मैं खुले आसमान में उड़ना चाहता हूँ।।

-


14 MAR 2020 AT 0:08

वो मुस्कुराती भी ऐसे है
कि जैसे अपनी मुस्कुराहट से जग सवाँर दे ।

-


13 MAR 2020 AT 23:55

जब सामने होना तो बस खामोश रहना।

मुझे तुम्हारी आँखों से गुफ़्तगू करनी है।।

-


13 MAR 2020 AT 23:47

उसकी गैरमौजूदगी में, उसी की तस्वीरें बनाता हूँ।

फुर्सत मिले अगर मुझे तो, उस पर लिखीं ग़ज़लें अब आईंने को सुनाता हूँ।।

-


Fetching Harshit Kushwaha Quotes