सारी उम्र लोगों का दिल ही रखते रहे
तेरा इंकार जिंदगी में बहुत काम आया-
उसे मनाया बहुत, पर मिन्नतें नहीं की
आखिर में खुद रूठ जाने की ठानी मैंने-
आदत गई नहीं बटन खुले रखने की मेरी
तेरा बटन टांकना सीखना बेकार गया-
कैसे रकीबों को ढूंढा है तूने,
इनसे मेरा मैयार नहीं मिलता
मुझे सोच कर खोना लड़की!
मैं मुफ्त हर बार नहीं मिलता
-
किसी की कमी को लेकर मत बैठना यहां
जिंदगी के कुछ 'काश' हमारे साथ दफ्न होंगे-
किसी को इतना मत अस्वीकार करिए,
के एक दिन सारा ज़माना उसे खुली बाहों से
स्वीकार करने को मजबूर हो जाए |
-
सच जब तक
अपने जूते पहन रहा होता है
तब तक झूठ
आधी दुनिया का सफ़र तय कर लेता है|
~ मार्क ट्वेन-
जिनके भाग्य में कुछ नहीं है
उनके हाथ में सब कुछ है
~ नीलोत्पल मृणाल-
इन हालात का असर सिर्फ मुझे पर ही क्यों हो
कभी वह भी पलट कर देखें, उसने खोया क्या है
-
चंद मिनटों में अपना सब कुछ गवाएं हुए लोग
मुझ जैसे दिखते हैं दुनिया से उकताए हुए लोग-