Dew on different grass,
Temporary break of knot
Waiting to get along
-
Chess player
Just a beginner to express emotions through writings
Self motivated,... read more
अर्ज किया है!!!!
इश्क चेहरे से नहीं,
दिल से किया जाता है।
चेहरे तो म्यूजियम में भी सजते हैं
जहां इमान बिकते हैं!!-
Failure is okay
Ceasing for a while is okay
Loss is okay
Hardships are okay
But not trying again is never okay-
किसी ने पूछा मुझसे
भगवान की परिभाषा
मैंने मुस्कराकर कहा
रहती मैं एक मंदिर में
जहा बस्ते मेरे माता-पिता
दिखते सरल लिबास में
वोही है मनुष्य रूपी परमात्मा।-
बचपन में पराया भी अपना लगता है
जैसे जैसे बड़े हुए
अपना भी पराया लगता है
जाने क्यों बदल जाते है रिश्ते
जाने क्यों सिमट जाते है
बंधन प्यार के
क्या ये अर्थ का अहंकार है?
या संवेग का अभाव है
क्या यह रिश्तों की खटास है?
या आंखो में बंधी पट्टी के निशान
क्या यह बचपन कि सच्चाई है?
या यौन की बढ़ती कड़वाहट
ना जाने क्यों बदल जाते है
कुछ करीबी रिश्ते!
-
चुनो
जो सकारात्मक सोच को बढ़ावा दे
जो बिना पंखों के उड़ान दे
जो बेफिजूल सोने ना दे
जो सुकून से हंसने दे
जो आत्मविश्वास को कम ना होने दे
जो विनम्रता की मिसाल बने।
-
Love wasn't in air,
But your smile got stored in my heart
When i first met you,
Our lips were moving for conversation
And our eyes were gazing for understanding
When i first met you,
Our mind was searching for friendship
And our heart was singing some another tune.
-
कुछ ढूंढने चली थी
अनसुने से सवाल
कुछ लिखने चली थी
अनकहे से विचार
कहीं डूबने लगी थी
कहीं खोने लगी थी
भटकते मन से
सोचने लगी थी
फिर संभलने लगी
थोड़ा रुकने लगी
फिर चलने लगी
बस यूं ही फिर
आगे बढ़ने लगी थी ।
-