आ चल मिल के अपने ख्वाबों का एक जहां बनाएं,
छोटा सा एक मकान हो
उसमे अपना खुद का एक आशियाँ बनाएं।
आ चल मिल के एक साझेदारी करते है,
मेरी खुशी में सिर्फ तेरी ही भागेदारी होगी
तेरे ग़म में आधी सिर्फ मेरी ही हिस्सेदारी होगी।
आ चल मिल के एक सौदा करते है,
मेरे आसमान में आधा तेरा हिस्सा होगा
इस जमीन पे हमारा भी एक किस्सा होगा।
आ चल थोड़ी लड़ाई करे, थोड़ी सी शरारत भी
मिल के अपने सपनों को हक़ीक़त बनाए
फिर एक दूसरे की आंखों में डूब के और करीब आ जाएं।
आ चल मिल के एक फ़ासला तय करें
साथ मारने की कसमें तो सब खाते है
चल साथ जीने की रस्मे मिल के निभाते है।-
जब लिखना हमे तो कुछ यूं लिखना
हमे अपने सारे दर्द लिखना...
जो कह ना सके थे आज तक किसी और से
हमसे आज वो सारी बातें कहना...
जो दिए है जमाने ने ज़ख्म तुम्हे
हमे उनपे मरहम की तरह लिखना...
जब लिखना हमे तो कुछ यूं लिखना
हमे अपना हमदर्द लिखना...
जो समझ ना पाए थे कुछ लोग तुम्हारे ज़ज़्बातों को
हमसे आप के वो सारे एहसास तमाम लिखना...
जब लिखना हमे तो कुछ यूं लिखना
हमें अपने सारे दर्द लिखना...— % &-
तुम इतने करीब थे
लग रहा था जैसे तुम ही मेरे नसीब थे।
जब आंखें खुली नींद से
तो याद आया...
तुम तो बस मेरे ख्वाबों की तस्वीर थे।— % &-
ना जाने क्यों आज भी
आज भी उसके लौट आने की आस है
वो तो हर पल में मेरे पास है...
ना जाने क्यों आज भी
आज भी उसका जाना जैसे कल की ही बात है
उसकी यादों में गुज़री ना जाने मेरी कितनी रात है...
ना जाने क्यों आज भी
आज भी उसकी कमी मुझे हर पल खलती है
उसकी नामौज़ूदगी मेरे आंखों से बहती है...
ना जाने क्यों आज भी
आज भी मन मे एक सवाल है
उसके जाने की वजह मुझसे अनजान है...
ना जाने क्यों आज भी
मेरे दिल मे उसकी जगह आज भी बरकरार है
मेरी जीत भी वो और वही मेरी हार है...
ना जाने क्यों आज भी
आज भी बस उसका नाम सुनने से धड़कनें मेरी थोड़ी बढ़ जाती है
उसके पास आने के ख़्वाब से साँसें भी मेरी थोड़ी चढ़ जाती है...
ना जाने क्यों आज भी...-
Do you remember the day?
We were so lost in each other's eyes
You looked at me then you sighed...
I could even see you blushin'
You came close to me, and I let you in...
Do you remember the day?
We were so close, we could feel each other's breath
All those days were so beautiful but now it feels like death...
We danced even though neither of us knew how to dance..
We were like crazy, then why didn't we give each other any chance...
Do you remember the day?
You didn't want me to go
You cared for me but you didn't show...
You even asked me to stay, but I did not
I wish I did, I wanted to spend time with you a lot...
Do you remember the day?
It's today...-
Heyy!! Listen!!
It's okay! It's okay to be sad
You can not always have the moments you once had.
It's okay! It's okay to be mad
To fall in love with someone, who for you is bad.
Heyy!! Listen!!
It's okay! It's okay to be you
Question, if not you then who.
It's okay! It's okay to break sometime
To heal yourself just pour yourself a glass of wine.
Heyy!! Listen!!
It's okay! It's okay to cry
You fall a lot of times before you fly.
It's okay! It's okay to trust someone
Let your guard down and not worry just for once.
Heyy!! Listen!!
It's okay! It's okay to speak your heart out even though it's hard sometime
Expressing yourself is not a crime.
It's okay! It's okay to be lost
Don't be this hard on yourself, sometimes be soft.
It's okay to fail, it's okay to fall
But what not okay is doubting your call.-
Shukriya aapka
Aapne hme likhna sikha diya
Jakhm itne diye
Ki dard me bhi muskurana sikha diya...
Shukriya aapka
Aapne hme likhna sikha diya
Apne jazbaaton ko
Shabdon me pirona sikha diya...
Shukriya aapka
Aapne hme likhna sikha diya-
जबसे मेरे दिल ने तेरे दिल को जाना है
जबसे तेरे हाथ ने मेरा हाथ थामा है
जैसे तबसे ही मुझे मुस्कुराना आया है....
जबसे तेरी राह पे मेरे कदम बढ़े है
जबसे तेरे साथ होने से मेरे धड़कन बढ़े है
जैसे तबसे ही मुझे जीना आया है....
जबसे तेरी बातें सुनने को ये दिल बेकरार हुआ है
जबसे तुझे और जानने की ज़िद में ये बेताब हुआ है
शायद तबसे ही मुझे इश्क़ करना आया है....-
अगर हाल जानना ही चाहते हो मेरा
तो कभी पूछ भी लिया करो कैसे है हम।
यूँ अंदाज़ा लगा रहे हो हमारी ख़ैरियत का
कभी जान भी लिया करो, बिन तुम्हारे क्या ज़िंदा भी है हम।-