Harsh Vardhan Singh Nathawat  
206 Followers · 26 Following

Joined 20 September 2017


Joined 20 September 2017

चाँद पूरा था मगर दिल अधूरा रहा,
तेरी यादों का सिलसिला फिर से ज़रा ज़रा बहा।

ख़ामोशी ओढ़े छत पे बैठे रहे रात भर,
तन्हा थे, मगर कोई बेचैनी न रही इस दफ़ा।

तेरी हँसी की परछाईं थी उस नूर में कहीं,
और मैं भीगता रहा अपनी ही आँखों से चुपचाप।

ना शिकवा रहा, ना तर्ज़ीह किसी और की,
बस कुछ पल, खुद के साथ सुकून में रहा।

जो नहीं है अब, वो भी मेरे पास था आज,
चाँद के बहाने तेरा एहसास था आज।

-



I am better off without you.
Don't ever think
You meant everything thing to me.


*(First Read from Top to Bottom and Then Bottom to Top)*

-



अगर तुझसे न मिला होता, तो ये दिल कुछ भला होता,
न तनहा ज़िंदगी कटती, न आँसू का सिलसिला होता।

तेरे क़दमों में गिर कर भी, हमें कुछ तो वफ़ा मिलता,
जो तू थोड़ा सा रुक जाता, कोई रिश्ता बचा होता।

हर एक सांस में तू है, मगर ये दिल तुझे छोड़े,
ये मुमकिन तो नहीं लगता, ये झूठा फ़ैसला होता।

तेरे दर पर ही दम निकले, ये ख्वाहिश कब की बाक़ी है,
मगर तू सामने आता, तो मरना भी सजा होता।

न सीने में नज़र आती है अब धड़कन मोहब्बत की,
अगर तुझसे जुदा न होते, तो कुछ दर्द भी कमा होता।

'वर्धन' आज भी तन्हा है, उसी दर पर खड़ा लेकिन,
अगर कुछ भी तुझे एहसास हो जाता, बुरा होता?

-



अगर उस अर्श से इक बार तू झाँकता ज़रा,
तो शायद इस ज़मीं का भी कुछ नक़्शा बना होता।

ये दिल जो धड़कता है तिरे ज़िक्र के लिए,
कभी तो इसमें तेरा भी कोई हिस्सा होता।

सज्दे में जो झुके हैं, वो तुझी को ढूँढते हैं,
क़ुबूल उनका भी होता, अगर तू करीब होता।

तेरे होने की ख़ुशबू अब भी बसती है हवाओं में,
जो हाथ तू थाम लेता, तो हर ग़म भी फना होता।

न दिन में चैन आता है, न रातों में सुकूँ मिलता,
तेरा साया अगर होता, तो सब कुछ रौशन होता।

मैं खुद से दूर हूँ इतना कि पहचान तक मिटती है,
अगर तू पास आ जाता, तो शायद मैं बचा होता।

ना तुझसे शिकवा करता मैं, ना दुनिया से शिकायत,
तेरी रहमत ही काफ़ी थी, जो दिल को मिला होता।

‘वर्धन’ की ये रूहें अब भी तुझमें ही सुकूँ ढूँढें,
जो इक नज़र तू कर देता, तो बस रब ही दिखा होता।

-



अगर तुझसे जुदा होकर भी जीना हो मयस्सर तो,
दुआ कर दे कि मर जाऊँ, यही बेहतर मुनासिब है।

न मेरा ग़म, न तेरी याद, कुछ भी साथ रहता अब,
मगर ये दिल तुझे चाहे, यही मर्ज़ अब भी बाकी है।

तेरे रुख़्सार की ठंडी छाँव में सांसें सँवरती थीं,
अब उस साए की चाहत में बदन बेजान सा रहता है।

कभी सोचा न था तू भी फ़रेबों में लिपट जाएगा,
मगर फिर भी तुझे चाहा, यही हिम्मत अज़ीम है।

न जाने कौन सी मिट्टी से ‘वर्धन’ बन गया आशिक़,
कि जिस पत्थर ने ठुकराया, उसी को देवता समझा।

-



नफ़स-नफ़स पे लिपटी हुई गर्द-ए-वफ़ा मिली,
मोहब्बतों की सज़ा कुछ इस सलीक़े से अदा मिली।

न था ख़ुदा से कोई गिला, न तुझसे कोई सवाल,
मगर दुआओं में तेरा नाम क्यूँ हर दफ़ा मिली?

नज़रें झुकी थीं बस अदब में तेरे नाम के,
ये और बात है तौहीन हर इक सिला मिली।

रवायतों के शहर में गुम हो गई आवाज़ें,
जहाँ हक़ीक़त भी हमको तर्जुमा-ए-क़स्सा मिली।

हिज्र का जो ज़हर था, वो भी तूने हँस के दिया,
फिर भी तुझसे तलब बस इक मुस्कुरा मिली।

मेरी हयात पे अब न कर एहसान की बात,
तेरे बग़ैर ही ग़मों से मुनासिब दवा मिली।

मैंने मोहब्बत को मज़हब समझ कर निभाया था,
और बदले में बस तेरी बेरुख़ी की सज़ा मिली।

'वर्धन' की ख़ामुशी को सबने ग़लत समझा,
हर मुस्कान के पीछे एक सदमा मिला।

-



They broke their vows and smiled as if they cared,
And left you standing in the storm alone.
You knew the cost, but still you never dared
To sell your soul for flesh or fickle throne.

You could have struck with words like sharpened steel,
Exposed their lies and burned the world they made.
But loyalty, once felt, is far too real—
It does not rot, nor wither, nor degrade.

They cheat with ease, for truth they never knew;
Their love dissolves when tested by the flame.
Yet you, though bruised, remain forever true—
Your silence roars where others speak in shame.

Let cowards trade their hearts for fleeting gain—
Your blood runs deep, and will not wear a chain.

-



If she throws you away—
let yourself walk out of her story
as the villain she needs.
Let her call you names
that sting her own tongue.
Let her forget the warmth you gave
and remember only the shadow you left.

You will become what she fears—
cold, careless,
so bitter she can't taste your name
without flinching.

Let her friends nod
when she curses you.
Let her rewrite the past
with every wound you never gave her.

But God—
let her never know the truth.

That even as she spits you out,
you whisper her name
like prayer in an empty room.
That you carry her face
in the back of every tired dream.
That you still want her
and only her—
even if you look like someone else now.

Let her move on,
free of your memory.
Let her breathe.

And let yourself rot
with the love you couldn't show
because she never waited
long enough to see it.

-



I used to burn.
Quick, loud, uncontrolled—
anger like broken glass in a storm,
cutting everything in its path—
especially me.

I shattered good things,
pushed love away,
lost friends,
killed peace
with nothing but the heat of my own rage.

Years went by.
More broken things.
More silence than voices.
More regret than reasons.
And finally—
a mirror.

I saw it:
not power,
not pride,
just a scared version of me
screaming for control.

So I stopped.
Not all at once—
but one breath at a time,
one silence instead of shouting,
one pause before the fire caught.

Now—
I burn inward.
That fire shapes me,
not scars others.

I don’t get angry.
I build.
I sharpen.
I climb.

There’s no fire left for the world.
I keep it all
to forge myself.

-



धड़कनों का शोर है, पर दिल ख़ामोश है,
ज़िंदगी से अब बस कुछ रस्में निभानी हैं।

कहते हैं लोग, "ख़ैरियत तो है?"
हाँ, सब ठीक है... बस साँसें उधार की जानी हैं।

-


Fetching Harsh Vardhan Singh Nathawat Quotes