कि एहमियत तुम्हारी कितनी है ये तुमको नहीं
सारी दुनियां को दिखाएंगे।
तुम मौका दो एक बार तो सही
हम सारी दुनियां से लड्ड तुम्हें अपनी ज़िंदगी बनाएंगे।।-
@harshvardhan_madhesiya
https://www.instagram.com/zinda... read more
मोहब्बत हो नफ़रत दोनों एक सिक्के के पहलू है।
इंसान मोहब्बत करे या नफ़रत इसी बहाने याद तो करता है।।-
मोहब्बत के सफ़र में हर राह से गुज़रना होगा ।
और अगर करना हो प्यार को मुकम्मल तो शायद इस बार सारी हदों को पार करना होगा।।-
कि त्योंहार तो पहले भी आए थे और आगे भी आएंगे।
हमें तो बस उस त्योंहार का इंतज़ार जो हमें आपके साथ मानना है।।-
की रूठ जाए अगर वो दिन नहीं कटते
और जो साथ रहे वो हर बर्क वक्त भी मिंटो में दूर हो जाते है।।-
वक्त का क्या है वो तो चलता ही चला जाता है ।
साथ तेरा हो तो वक्त आसानी से गुज़र जाता है
और साथ तेरा न हो तो वक्त काटने दौड़ आता है।।
-
की हर लब्ज़ जो इन लबों से निकले वो पूरा हो ये ज़रूरी नहीं
मगर निकलो जो लब्ज़ इस दिल से वो रह जाए अधूरे ऐसा कभी हुआ नहीं।।-
कि लोग कहते है की आपको किसी को कुछ कहने से पहले उसे समझने की जरूरत होती है।
अब उन्हें कोन बताए जनाब हमने ज़माने को समझा आप क्या ही उनसे अलग होंगे।।-
किसी के होने ना होने से ज़िंदगी थम नहीं जाती।
ज़िंदगी थमती है सिर्फ़ तब जब सांसें है थम जाती।।
-
कि कसूर हैं इन सर्द रातों का
जो हमें तुम्हारी याद दिलाती है।
पहले तो याद दिलाती है
फिर दर्द और सर्द मैं अकेला छोड़ जाती है।।-