मंजिल🎯
#जज्बात🙃
सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना
जो भी हो मन मे वो सपना ना तोड़ना
कदम कदम पे मिलेंगी मुश्किलें आपको
बस सितारे चुनने के लिए कभी ज़मीन मत छोडना ।
ᗪᗩᖇK ᒪIᑎE SᕼᗩYᗩᖇ 🖤-
#मुक्कद्दर♦️
#जज्बात♠️
मंजिलों से मोहब्बत का सिला कुछ इस कदर मिला मुझे ,
कि रास्तों ने मुझको दरकिनार कर दिया ,
ऐसी मिली सजा कि मुक्कदर बदल गए ,
बना के मुझको पक्षी मेरे पर कतर दिए गए ।
थे मेरे हौसले बुलंद हारना था जानता नहीं ,
ना जाने क्यूँ आखिरी किवाड को किसी ने अड़ा दिया ,
मेरे हँसने के शौक को कुछ यूँ किया कत्ल ,
कि मुर्दो की महफ़िल मे मुझको ला खड़ा किया ।
मेरी अब सांसें अटकती है , कभी मैं थक सा जाता हूँ ,
लगता है आहिस्ता से ज़हर किसी ने पिला दिया ,
मैं तो ढूंढ़ने चला था अपने सपनो का जहॉ ,
मेरी किस्मत ने मेरी अस्मत को खाक मे मिला दिया ।
ᗪᗩᖇK ᒪIᑎE SᕼᗩYᗩᖇ🖤-
#मंजिल🎯
मंजिल मिले ना मिले
ये तो मुक्कदर कि बात है
हम कोशिश भी ना करें
ये तो गलत बात है .......।
𝕯𝖆𝖗𝖐 𝖑𝖎𝖓𝖊 𝕾𝖍𝖆𝖞𝖆𝖗🖤-
#मुरलीधर🤎
ɴᴏᴛʜɪɴɢ ᴡɪʟʟ ʜᴀᴩᴩᴇɴ ᴊᴜꜱᴛ
ʙy ᴄʜᴀɴᴛɪɴɢ ʀᴀᴅʜᴇ ʀᴀᴅʜᴇ
ᴡᴇᴀᴩᴏɴꜱ ᴍᴜꜱᴛ ᴀʟꜱᴏ ʙᴇ
ᴄᴀʀʀɪᴇᴅ ᴡɪᴛʜ yᴏᴜ !
𝕯𝖆𝖗𝖐 𝖑𝖎𝖓𝖊 𝕾𝖍𝖆𝖞𝖆𝖗 🖤-
#मंजिल🤘
अगर सपनो मे जान होगी
तभी ये मंजिल आसान होगी
जिस दिन पूरे होंगे ये सपने
उसी दिन से ही अपनी पहचान होगी !
𝕯𝖆𝖗𝖐 𝖑𝖎𝖓𝖊 𝕾𝖍𝖆𝖞𝖆𝖗 🖤-
#जज्बात?
जो रातों को कोशिशों मे गवां देते हैं
वहीं सपनो कि चिंगारी को और
हवा देते हैं !
𝕯𝖆𝖗𝖐 𝖑𝖎𝖓𝖊 𝕾𝖍𝖆𝖞𝖆𝖗🖤-