सर्दी का मौसम, बरसात भी लाया है
किसी ने दिल में, फिर मोहब्बत को जगाया है
कहने को तो आँसू, आँखों से ही जुड़ गए
पर जाने कहां से, करने को फिर इकरार आया है-
प्यार तुम दो, चाहे दिलदार ना सही
ज़िंदगी जियो, चाहे ऐतबार ना सही
नफ़रत तो लोगों का फितूर है जनाब
तुम भी उनका साथ दो, ये बात ना सही-
Love or Lust- Which is better
Anyone knows??
Love is a heavenly feeling which is far better, but lust is something, which gives it a name-
कभी मैंने भी किया था खुद से वादा, जिसने भी दिल दिया उसका साथ पूरी ज़िंदगी निभाना, अंजान था में इस दुनिया से, यहाँ तो सब बेवफ़ा पर ही मर-मिटते हैं
-
Distances in love went far away since years, but still now, they only tend to infinity 🌹
-
दर्द को गले लगाकर तो देखो, खुशियों का पता न मिले तो कहना किसी को खुद से ज़्यादा प्यार करके तो देखो, ज़िन्दगी गम को न भुलादे तो कहना जैसे उजाले की ज़रूरत अंधेरे से पता चलती है वैसे ही जस्बातों की अहमियत भी
अकेलेपन से ही पता चलती है-
Milne ki zaroorat nahi, jab Tak tumhare khyalon mein Hoon ,तस्वीर बनाने की क्या ज़रूरत, जब वो तुम्हारे दिल में छुपी है
-
चाहत के आसमान को, चाहा था छूना कभी पर घिर गया काले बादलों से कहीं आँसुओं के सामने कुछ भी नहीं दिखा जब मोहब्बत ने ही हमसे दगा की
-