तेरा नाम लबों से अब भी नहीं उतरा,
ज़हर भी पिया पर नशा तेरा ही रहा।
जिसको पुकारा था अपनी हर दुआ में,
आज वही साया भी मुझसे ख़फ़ा रहा।
-
Healing quietly. Writing loudly.
एक सन्नाटा था,
जो हर लफ़्ज़ से भारी निकला,
तेरे बिना भी तेरा साथ बाकी था।
-
तेरे ख्यालों में डूबा रहा हर शाम,
जैसे चाँदनी में कोई पुराना जाम,
तू नहीं फिर भी तेरे नाम का है हर पैग़ाम।
-
Mistakes are teachers in clever disguise,
Over time, efforts begin to rise.
Never quit when storms appear,
Every failure brings success near.
You are richer than you fear.
-
"Every time you feel like breaking, remember — pressure makes diamonds, not dust."
-
"तेरे बिना भी जी रहा हूँ, ये हुनर तेरा ही तो है,
जिसने मुझे तोड़ के भी, जिंदा रहना सिखा दिया।"
-
रात चुप है, दिल सुना है, तू कहीं आवाज़ में छुपा है,
तेरी यादें धुएँ सी हैं, जो हर साँस में जला है।
कुछ टूटा नहीं मुझमें, पर कुछ भी पहले जैसा नहीं,
इश्क़ अब भी है दिल में, बस लफ़्ज़ों से बचा है।-
तेरे लफ़्ज़ नहीं, तेरा ख़ामोश होना भी असर करता है,
जिसे देख न सकूं, वो चेहरा भी नज़र करता है।
इश्क़ सिर्फ़ छूने तक की बात नहीं रही अब,
तेरा जिक्र भी अब जिस्म पे असर करता है।
-
बड़ी खामोश सी है ये रात की पहरेदारी,
हर आहट में छुपी है कोई अधूरी कहानी।
चाँद भी थम गया है कुछ कहने की चाह में,
पर रात है कि बस चुप है, मगर बेज़ुबान नहीं।
-