आँखें अगर नम हो जाये तो उसको छुपा लेना,
या थक कर गिर जाओ तो खुद को उठा लेना,
जिंदगी बोझ लगने लगे या टूट कर सब बिखरने लगे..
पर दुनिया के इस झूठे ढकोसले को बचा लेना,
.
.
लड़के हो तुम...... बस ये खुद को समझा लेना!-
माना लहजा मेरा कुछ नागवार है अभी,
यक़ीन मानो, हालात भी कुछ नासार है अभी!-
उलझनो कशमकश मे कैसी ये जिंदगानी फसी है!
क्या थक गए जनाब, अभी तो पूरी कहानी बची है!!
-
पास समंदर केे जमीन मैंने एक बंजर देखा है
किसी अजीज के ही हाथों मे मैंने खंजर देखा है
कितने सुंदर लगते है ये ऊँचे मकान दूर से.....
अक्सर जर्जर रिश्तो को मैंने इनके अंदर देखा है-
"कहीं कुछ खो गया है"
मेरे शहीद भाई का सम्मान कहीं खो गया है!
इन राजनीति झमेलो मे राष्ट्र गान कहीं खो गया है!
एक रंग हिन्दू का एक रंग मुस्लिम का,
इनके बीच का रंग "शांति" का निशान कहीं खो गया है!
इस देश केे तिरंगे 🇮🇳 की शान कहीं खो गया है!-
तुम्हारा ये इश्क़ बदलने का हुनर लाजवाब है,
खैर तुम इश्क़ बदलो हम अपनी किस्मत बदलते है!-
ज़रा कोई मेरी नींद से दोस्ती करा दे,
मुझे तनाव से कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए!-
मतलबी इस दुनिया मे लोग क्या क्या माँग जाते है,
ख्वाहिश खुद की और तारे केे टूट जाने की दुआ माँग जाते है!-