नयी नयी आदतें,
अक्सर लोगों को बिगार दिया करती हैं।।-
हमेशा तो नहीं,
पर जब भी सपने देखता हूँ।
बस तुम्हारे ही देखता हूँ।।-
चाहत तो बहूत होती है,
तुमसे बात करने की।
पर क्या करूँ,
तुम्हारी मर्ज़ी के आगे हार जाता हूँ।।-
अगर तुम्हे ऑनलाइन देखते रहना ही प्यार है,
तो हाँ, मुझे प्यार है तुमसे।।-
चलो,
फिर से आज़ कुछ लिखते हैं,
कुछ अनकहीं बातों को,
इस काव्य से कहते हैं।
दर्द तो सब सह लिया हमने,
पर इस खुसी को तुमको देते हैं।
चलो, फिर आज कुछ लिखते हैं।
चलो, फिर आज कुछ लिखते हैं।
-
"Once she asked,
What are you seeing inside my eyes?"
"I replied,
The pain that you are hiding from me."-
I miss you more than I show you.
And,
I love you more than you will ever know.-
I texted...
She ignored...
Again, I texted
Again, She ignored
Once again my heart told me to text,
But I controlled
And in this way,
It get finished...-
I texted.
She ignored..
Again, I texted.
Again, She ignored..
Once again my heart told me to text,
But I controlled.
And in this way,
It get finished...-