Love is not Forever
Untill you gave up!
-
Zindagi Khwaishon se shuru hokar,
Galatfehmiyon pr Khatam ho gayii!-
हर वक़्त, हर वो जगह ख़ास है
जहाँ "माँ" मेरे साथ है...❤️-
अब चुन ही लिया उसे
तो बताओ मोहब्बत कैसे की
हिफाज़त ही इबादत है मोहब्बत की
अब बताओ इबादत कैसे की! ❤️-
कुछ गहरा सा लिखना था
दिल से ज़्यादा क्या लिखूँ
कुछ ठहरा सा लिखना था
दर्द से ज़्यादा क्या लिखूँ
कुछ समुंदर सा लिखना था
आँसुओं से ज़्यादा क्या लिखूँ
कुछ अपना से लिखना था
आँखों से ज़्यादा क्या लिखूँ
कुछ ख़ुश्बू सा लिखना था
क़िरदार से ज़्यादा क्या लिखूँ
सुनो, अब ज़िन्दगी लिखनी है
तुम से ज़्यादा क्या लिखूँ.....!-
अपना अपना कहने से कोई कहाँ अपना होता है
आँख के खुलते ही हर एक शख्स सपना होता है-
मुद्दतों के बाद,
आज फ़िर से कुछ याद आया !
न जाने क्यों उन बातों का,
ख़त्म होने का नाम न आया !
न जाने क्यों कुछ रुका-रुका सा हूँ,
कहीं आगे चलने का ख़याल क्यों न आया !
न जाने किस तरफ मुड़ जाऊँ,
जो मंज़िल मिल जाये !
फिर भी न जाने क्यों,
किसी भी सवाल का जवाब न आया !
बीत रही थी ज़िन्दगी, बीत ही जाएगी,
पर तुम्हें क्यों आज मेरा ख्याल आया !
ग़र अब आये हो, तो क्यों आये हो ?
न ही वो दिन है न ही वो रात हैं,
अब न वो हम हैं न ही वो बात है !-
कतरा-कतरा जोड़ कर बनाया था मैंने, ख़ुद को
तुम जाते-जाते ये मत कहना
कि
तुम्हारे जैसे हज़ार मिलेंगे❗-