हार गया!!!
सारी शिकायते खत्म
अब न जाने दिल में कितना बचा है प्यार;
सच्ची मोहोब्बत , झूठा इंकार
एक बार फिरसे हार गया मैं यार।-
Instagram: _harshraj_1909
दर्द - ऐ - जिंदगी !!!
मुसीबतों का जरिया बन गया हूं
हर शक्श को चुभने लगा हूं,
एक इंसान ही तो छूटा मुझसे
और मै सबकी नज़र में गिरने लगा हूं।
-
हालात - ए - इश्क!!!
सबर बहुत है मुझ में
लेकिन यकीन भी है कि तू नही आएगा,
पास बुलाएगा , झूठा प्यार जताएगा
फिर बड़ी आसानी से ठुकरा कर चला जाएगा।-
दर्द - ऐ - जिंदगी!!!
ख्वाइशे पूरी करने की कोशिश में
दर्द मिलना ज़रूरी है क्या??
मै ज़रा रो कर कुछ दिन बर्बाद कर दूं
हमेशा हसना मजबूरी है क्या??
-
यह कैसा ठहराओ है इस अजीब सी जिंदगी में
हर दर्द से लगाव है अब इस जिंदगी में,
सब खुशियां बस दूर ही जाने का नाम लेती है
यह कैसा न खत्म होने वाला तनाओ है इस जिंदगी में।-
मोहब्बत - ऐ - जिंदगी !!!
मेरी मोहब्बत का बस इकलौता मुकाम हो तुम
जिंदगी के नाम पर बस मेरे पास हो तुम,
माना हमारी चाहते एक दूसरे के लिए अलग है
मगर जब तक मैं जिंदा हूं मेरे जीने की वजह हो तुम।-
सुकून का हर एक कतरा मुझसे छूट रहा है,
अब मेरा दिल भी मुझसे रूठ रहा है,
उसकी हरकतें दूर जाने की गवाही देती है
और वो अपनी बातों से मुझे ठग रहा है।-
याद - ऐ - मोहब्बत !!!
तुझे मोहब्बत तेरा दीदार करते है
हम तुमसे बेइंतेहान प्यार करते है,
हर वक्त तुम मेरे दिमाग़ में चलती रहती हो
और तुम्हे लगता है हम तुम्हे याद कम करते है।-
दर्द - ऐ - मोहब्बत!!!
जाओ कर लो किसी और से प्यार
हमारी तो इबादत भी तुम्हे पसंद नहीं आई,
तुम्हे चाहिए कोई तुमसा इंसान
हमारी मासूमियत में तो तुम्हे बेवकूफी नज़र आई।-
मेरे हर दर्द की दवा थी वो
और अब मैं लाईलाज हो गया हूं,
मेरे दर्द अब खत्म नहीं होते जबसे मै
उससे बिछड़ गया हूं।-